Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया एप जो महिलाओं को देगा नई ऊंचाई

    By Edited By:
    Updated: Sun, 13 Apr 2014 02:07 PM (IST)

    क्या आप इस वित्त वर्ष में अपने वेतन में वृद्धि चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो अपने इस चाहत को पूरा करने के लिए इस एप को डाउनलोड कर लें।

    Hero Image

    लंदन। क्या आप इस वित्त वर्ष में अपने वेतन में वृद्धि चाहती हैं? अगर आपका जवाब हां है तो अपने इस चाहत को पूरा करने के लिए इस एप को डाउनलोड कर लें। फ्रांस में वर्किंग वूमंस अपने वेतन वृद्धि के लिए बॉस से बोलने में काफी झिझक महसूस करती हैं। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए महिला अधिकारों पर काम कर रही फ्रांसीसी मंत्रालय ने महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता बढ़ाने के लिए एक मददगार एप लांच किया है। यह स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट पर भी काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीडरशिप पोर एल्स नामक यह एप फ्रांस के इक्वल सैलेरी डे के दिन लांच किया गया। इस एप को उपयोगी, अनोखा व फ्री टूल कहा गया है। इस एप का उपयोग करने से पहले खुद को अच्छे से जानना बहुत जरूरी है। क्योंकि यह यूजर्स से पहले उनके बारे में जानने के लिए कई सवाल करता है उदाहरण के लिए क्या आप लीडर की तरह भूमिका चाहते हैं, आपमें आत्मविश्वास कितना है, आपके साथ अच्छी टीम है या नहीं, आप अपने करियर को मजबूत कैसे करेंगे या आपका नेटवर्किंग कैसा है आदि।

    इन सवालों के जवाब के अनुसार यह एप यूजर की कैटेगरी निर्धारित करेगा। उदाहरण के लिए कोई अप्रेंटिस लीडर के कैटेगरी में चुना गया। इस हालात में यूजर को अपने सहकर्मियों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, किसी निर्णय को कैसे लेना चाहिए आदि सलाह एप ही देगा।

    यदि कोई वेतनवृद्धि की इच्छा रखता है तो उसे उसके लिए मेहनत भी उतने ही लगन और परिश्रम से करना चाहिए क्योंकि प्रमोशन व सैलेरी में वृद्धि अपने आप नहीं होती उस परिश्रम और मेहनत के आधार पर ही आपका मैनेजर आपकी तनख्वाह या प्रमोशन निर्धारित करेगा।

    पढ़ें: व्हाट्स एप कालिंग की सुविधा जल्द

    पढ़ें: वोटिंग एप रखेगा चुनावी खबरों से अपडेट