आपकी फोटो को और खूबसूरत बनाने में मददगार हैं ये 5 एंड्रॉयड कैमरा एप्स
हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसी एप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके सामान्य कैमरे को प्रोफेशनल कैमरे में बदल देंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। किसी भी स्मार्टफोन के लिए उसका कैमरा खास होता है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यूजर्स की डिमांड को देखते हुए अपने डिवाइस के कैमरे को हाई फीचर्स के साथ पेश कर रही हैं। वहीं, कैमरा स्मार्टफोन की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। ऐसे में एक बेहतर कैमरा स्मार्टफोन लेना सभी यूजर्स के लिए मुमकिन नहीं हो पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए हम अपनी इस खबर में आपको कुछ ऐसी एप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके सामान्य कैमरे को प्रोफेशनल कैमरे में बदल देंगे।
गूगल कैमरा
गूगल कैमरा ने हाल ही में अपने एप में ऑटो HDR+ फीचर को शामिल किया है। इस फीचर ने एप को और भी खास बना दिया है। इस एप की मदद से आप अपने सामान्य कैमरे से DSLR वाली फोटो क्लिक कर सकते हैं। यह एक फ्री एप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए आप 360 डिग्री फोटोग्राफी कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें लेंस ब्लर मोड है जो आपको DSLR कैमरा की तरह ऑब्जेक्ट को फोकस और डिफोकस करने में मदद करता है।
रेट्रिका
यह एक फ्री एप है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। रेट्रिका एप में कई इफेक्ट दिए गए हैं जिसका इस्तेमाल आप तस्वीर खींचनें के दौरान कर सकते हैं। रेट्रिका एप की खासियत है कि यह आईफोन जैसी फोटो क्रिएट कर सकती है।
फोटो एडिटर प्रो
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इस एप से आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं। एप में कई इफेक्ट्स को शामिल किया गया है जो कि कमाल के हैं।
कैमरा MX
कैमरा MX एप की मदद से आप लाइव शॉट ले सकते हैं। साथ ही, इसकी मदद से यूजर्स शॉर्ट मूवी क्लिप्स भी बना सकते हैं। यह एक फ्री एंड्रॉयड एप है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
स्नैपसीड
अगर आप एक बेहतरीन एडिटिंग एप चाहते हैं तो Snapseed एक अच्छा ऑप्शन है। जैसे ही आप फोटो को एड करते हैं तो आपको कई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे जिससे आप फोटो को एडिट कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:
13 एमपी कैमरा से लैस इन स्मार्टफोन्स की कीमत है 10000 रुपये से कम
एयरटेल का यह नया कॉम्बो प्लान दे रहा समान कीमत पर जियो से अधिक डाटा
एप्पल 2018 में OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर सकता है दो आईफोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।