Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन ने भारत में लॉन्च किया पेमेंट वॉलेट, शुरुआत में दे रहा 10 फीसद कैशबैक

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 08:00 PM (IST)

    अमेजन अपने मोबाइल वॉलेट के तहत 10 फीसद कैशबैक का ऑफर देगा ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेजन ने भारत में लॉन्च किया पेमेंट वॉलेट, शुरुआत में दे रहा 10 फीसद कैशबैक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अमेजन ने अपना मोबाइल वॉलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। शुरुआती दिनों में अमेजन वॉलेट यूजर्स को 10 फीसद कैशबैक का ऑफर दे रही है। यह ऑफर लौटाई गई चीजों पर भी लागू होगा। ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजन भारत में लोकल उपभोक्ताओं से ज्यादा लाभ उठा रहा है। रिफंड अमाउंट के अलावा 10 फीसद अतिरिक्त अमेजन पेय बैलेंस कैशबैक दिया जाएगा। यह ऑफर एक समय में एक ही ग्राहक के लिए वैध होगा। कुछ विक्रेताओं के अनुसार इससे ग्राहक अतिरिक्त कैशबैक के लिए फालतू के रिटर्न्स भी करना शुरू कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AIOVA ने क्या कहा?

    ऑल इंडिया वेंडर्स एसोसिएशन (AIOVA) के एक प्रवक्ता ने कहा, "अमेजन विक्रेताओं की लागत और निवेश के रिटर्न को प्रोत्साहित कर रहा है। अमेजन को विक्रेताओं के रिटर्न हो रहे स्टॉक पर भी बराबर इंसेन्टिव देना चाहिए।" यह प्रवक्ता वेब प्लेटफॉर्म पर मौजूद 1500 ऑनलाइन सेलर्स का प्रतिनिधित्व कर रहा है। कुछ हफ्ते पहले अमेरिका बेहेमोथ ने पेमेंट इकाई में 130 करोड़ रुपये का निवेश किया जिसकी वजह से यूजर्स को आक्रामक रूप से कैशबैक की पेशकश की जा रही है। आपको बता दें पहली बार जो यूजर 700 रुपये की शॉपिंग करेगा उसे 100 रुपये का कैशबैक अमेजन पेय बैलेंस में दिया जाएगा।

    थर्ड पार्टी वेबसाइट से भी उठा सकते हैं लाभ:

    अमेजन पेय पर लेटेस्ट फंडिंग अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स और अमेजन डॉट कॉम से अमेजन पेय इंडिया में आया है। कॉमर्स अफेयर्स मिनिस्ट्री शो में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार इसे दिसंबर में लॉन्च किया गया था। अमेजन पेय ऑफर्स का लुत्फ सिर्फ अमेजन प्लेटफॉर्म के जरिए ही नहीं बल्कि थर्ड पार्टी वेब साइट्स एभीबस डॉट कॉम के ट्रांजेक्शन के जरिए भी उठा सकते हैं। कंपनी ने कुछ वेंडर्स जैसे कैफे कॉफी डे, अमर चित्र कथा, इनरशेफ, फासूस और हाउसजॉय से भी टाई-अप किया हुआ है।

    फ्लिपकार्ट ने पिछले साल ही किया था फोन-पे शुरु:

    अमेजन की घरेलू सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी फ्लिपकार्ट ने अप्रैल 2016 में यूपीआई आधारित पेमेंट्स कंपनी फोन-पे हासिल की थी और अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल भुगतान अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पिछले साल अगस्त में फ्लिपकार्ट मंच पर वॉलेट पेयमेंट शुरू कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें:

    भारत का पहला मोबाइल टिकटिंग सिस्टम अब मेट्रो में, जानें इसके बारे में

    व्हाट्सएप को अब पूरे विश्व में प्रतिदिन 1 बिलियन लोगों द्वारा किया जा रहा है इस्तेमाल

    इंस्टाग्राम के इन तथ्यों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानिए क्या है खास