Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का पहला मोबाइल टिकटिंग सिस्टम अब मेट्रो में, जानें इसके बारे में

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 04:21 PM (IST)

    मुंबई मेट्रो ने एक नई सर्विस शुरु की है। इसका नाम OnGO रखा गया है

    Hero Image
    भारत का पहला मोबाइल टिकटिंग सिस्टम अब मेट्रो में, जानें इसके बारे में

    नई दिल्ली (एजेंसी)। मुंबई मेट्रो ने बुधवार को भारत के पहले मोबाइल टिकटिंग सिस्टम 'OnGO' की घोषणा की है। इससे यात्री AFC गेट्स को अब मोबाइल का इस्तेमाल कर के पास करे पाएंगे। यह सिस्टम टेस्टिंग के फाइनल एडवांस स्टेज में है । इसे अगस्त के मध्य तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके आने के बाद टोकन, टॉप-अप एंड स्टोर पास वैल्यू के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। मुंबई मेट्रो एप से यात्री टोकन या पास खरीद पाएंगे और AFC गेट्स में एंट्री के लिए QR कोड जनरेट कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnGO क्यों है खास?

    OnGO खासतौर से उन यात्रियों के लिए आरामदेह होगा, जो अपनी यात्रा को टोकन या पास के जरिये बुक करने की इच्छा रखते हैं। इससे टिकट या टोकन के लिए लाइन में लगने से बचा जा सकेगा और मेट्रो स्टेशन पर ना होते हुए भी यात्री अपनी यात्रा के लिए बुकिंग करवा पाएंगे।

    मुंबई मेट्रो के एक प्रवक्ता के अनुसार- पूरे भारत में यह एक अकेली ऐसी सेवा होगी। इससे यात्रियों का मेट्रो का अनुभव बेहतर होगा। हमारा भविष्य में भी ऐसे ही यात्रियों के लिए लाभदायी कार्य करने का लक्ष्य है। एप के अलावा, टिकट को पेमेंट पार्टनर्स एप से भी ली जा सकती है।

    क्या करना होगा बुकिंग के बाद?

    यात्रा करने के लिए, यात्रियों को किसी भी AFC गेट पर इस टेक्नोलॉजी के लिए खासतौर से लगाए गए ग्लास पर QR कोड दिखाना होगा।

    मुंबई मेट्रो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, MMRDA और Veolia ट्रांसपोर्ट SA, फ्रांस द्वारा गठित किया गया सहायता संघ है। इन्होंने महाराष्ट्र की पहला 11.40 km की रेल का मुंबई में निर्माण किया, जो वर्सोवा, अंधेरी और घाटकोपर के मध्य चलती है।

    यह भी पढ़ें:

    इंस्टाग्राम के इन तथ्यों को जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, जानिए क्या है खास

    व्हाट्सएप के इन 5 खास फीचर्स के बारें में अब तक नहीं पता होगा आपको, जानें

    अपने मोबाइल में इंस्टॉल कीजिए ये एप्स, बारिश के मौसम में दूर रहेंगे मच्छर