Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई 2017 की ये हैं 5 बेस्ट फ्री एप्स, एक्सपर्ट और यूजर रिव्यू पर दी गई रेटिंग

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 04:02 PM (IST)

    ये एप्स आपके स्मार्टफोन में काफी यूजफुल साबित हो सकती हैं

    जुलाई 2017 की ये हैं 5 बेस्ट फ्री एप्स, एक्सपर्ट और यूजर रिव्यू पर दी गई रेटिंग

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन में लगभग हर कोई अलग-अलग एप्स का इस्तेमाल करता है। इस पोस्ट में हम आपको 5 बेस्ट फ्री एंड्रायड एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एक्सपर्ट्स ने रिव्यूज और यूटिलिटी के आधार पर बेस्ट बताया है। इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इनमें म्यूजिक प्लेयर से लेकर वॉलपेपर तक एप्स शामिल हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं इन एप्स पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beat Box Music Player:

    इस एप के जरिए यूजर्स ऑफलाइन एमपी3 म्यूजिक सुन सकते हैं। इसमें स्वाइप फैसिलिटी भी दी गई है। इसमें 7 बैंड का एक्वालाइजर मिलता है। सबसे अहम बात यह एड फ्री है। यह ऑफलाइन म्यूजिक प्लेयर के सेगमेंट में बेस्ट एप है।

    Firefox Focus:

    यह फायरफॉक्स का लेटेस्ट ब्राउजर है। इसे यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यहां एक बार में एक ही वेबसाइट पर काम किया जा सकता है। यहां यूजर्स स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं। जैसे ही आप ब्राउजर बंद करेंगे आपके सर्च हिस्ट्री क्लीन हो जाएगी।

    Screenshot Assistant:

    इस एप के जरिए किसी भी स्क्रीनशॉट को सीधा क्रॉप किया जा सकता है। स्क्रीनशॉट लेते समय Google Now बटन का यूज किया जा सकता है।

    Download Accelerator Manager:

    इस एप के जरिए आप किसी भी फॉर्मेट (music, video, document, application, image) की फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें डाउनलोडिंग स्पीड काफी अच्छी मिलती है। बैटरी लो होने पर या वाई-फाई ऑफ रहने पर डाउनलोडिंग बंद हो जाती है।

    AMOLED mnml Wallpapers:

    यह एप फोन की बैटरी बचाने का काम करता है। इसमें फोन पर लगाने के लिए ब्लैक वॉलपेपर के ऑप्शन मिलते हैं। इस एप में आपको ढेर सारे ब्लैक बैकग्राउंड के वॉलपेपर मिलेंगे। इन्हें आप अपने AMOLED डिस्प्ले डिवाइस पर यूज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    जल्द शुरु होगी बाइक टैक्सी सर्विस, होंगे कई फायदे

    व्हाट्सएप जल्द पेश करेगा शॉर्टकट फीचर, ये यूजर्स कर पाएंगे इस्तेमाल

    इन 5 एप्स की मदद से घर बैठे करें शॉपिंग