जल्द शुरु होगी बाइक टैक्सी सर्विस, होंगे कई फायदे
कार टैक्सी के बाद अब जल्द ही बाइक टैक्सी सर्विस लॉन्च की जाएगी
नई दिल्ली (जेएनएन)। टैक्सी सर्विस के बाद अब बाइक टैक्सी सेवा भी शुरु होने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि सरकार बाइक टैक्सी सेवा को लागू करने की योजना बना रही है। इसके लिए एक एप लॉन्च की जाएगी जिसमें यह सर्विस भी शामिल होगी। गडकरी ने यह भी कहा कि यह नया तरीका बड़े शहरों में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा। साथ ही दूर ग्रामीण इलाकों में भी परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। इस सर्विस को देश के कुछ शहरों में शुरु किया गया है।
सरकार बाइक टैक्सी सर्विस को शुरु करने के लिए आसान तरीकों को ढूंढने की योजना बना रही है। गडकरी ने कहा है, “हम एक कैब प्लेटफार्म शुरु करने जा रहे हैं जहां यात्री परिवहन का कोई भी तरीका चुन सकता है और उसमें बाइक टैक्सी भी शामिल होंगी”। साथ ही यह भी कहा कि विशेषज्ञों ने इस सर्विस से संबंधित एक प्रजेंटेशन पेश की है।
गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में इस सर्विस के लागू होने से रोजगार की समस्या भी हल होगी। सरकार भारत में रोजगार देने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि बाइक सर्विस न सिर्फ यात्रियों को यात्रा का सुगम अनुभव देंगे। बल्कि भारत में रोजगार भी प्रदान करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।