Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द शुरु होगी बाइक टैक्सी सर्विस, होंगे कई फायदे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 03:00 PM (IST)

    कार टैक्सी के बाद अब जल्द ही बाइक टैक्सी सर्विस लॉन्च की जाएगी

    जल्द शुरु होगी बाइक टैक्सी सर्विस, होंगे कई फायदे

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टैक्सी सर्विस के बाद अब बाइक टैक्सी सेवा भी शुरु होने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि सरकार बाइक टैक्सी सेवा को लागू करने की योजना बना रही है। इसके लिए एक एप लॉन्च की जाएगी जिसमें यह सर्विस भी शामिल होगी। गडकरी ने यह भी कहा कि यह नया तरीका बड़े शहरों में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने में कारगर साबित होगा। साथ ही दूर ग्रामीण इलाकों में भी परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी। इस सर्विस को देश के कुछ शहरों में शुरु किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार बाइक टैक्सी सर्विस को शुरु करने के लिए आसान तरीकों को ढूंढने की योजना बना रही है। गडकरी ने कहा है, “हम एक कैब प्लेटफार्म शुरु करने जा रहे हैं जहां यात्री परिवहन का कोई भी तरीका चुन सकता है और उसमें बाइक टैक्सी भी शामिल होंगी”। साथ ही यह भी कहा कि विशेषज्ञों ने इस सर्विस से संबंधित एक प्रजेंटेशन पेश की है।

    गडकरी ने यह भी कहा कि भारत में इस सर्विस के लागू होने से रोजगार की समस्या भी हल होगी। सरकार भारत में रोजगार देने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि बाइक सर्विस न सिर्फ यात्रियों को यात्रा का सुगम अनुभव देंगे। बल्कि भारत में रोजगार भी प्रदान करेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    एडोबी का यह फ्लैश मीडिया प्लेयर होने जा रहा है बंद, वीडियो क्लिप और गेम में होता था इस्तेमाल

    विज्ञान की नई खोज, सेंसर से रूकेंगी बलात्कार की घटनाएं

    वोडाफोन लाया स्टूडेंट कैंपस सर्ववाइवल किट, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 84 जीबी डाटा