Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेंगे इन 5 एप्स का इस्तेमाल तो सोशल मीडिया मैनेज करना होगा आसान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jun 2017 09:24 AM (IST)

    ये सभी एप्स यूजर्स को उनके सोशल मीडिया अकाउंट को एक साथ मैनेज करने का विकल्प देती हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    करेंगे इन 5 एप्स का इस्तेमाल तो सोशल मीडिया मैनेज करना होगा आसान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आज हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा होता है। यही नहीं, कई यूजर्स तो ऐसे भी हैं जिनके कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट होंगे। इन सभी अकाउंट्स को मैनेज करना कभी-कभी बेहद मुश्किल हो जाता है। खासतौर से उन लोगों के लिए जो हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। या फिर उन लोगों के लिए जो कंपनी का अकाउंट हैंडल करते हैं। जरा सोचिए कि अगर आप अपने सभी अकाउंट्स को एक जगह पर मैनेज कर पाएं तो कैसा हो? आपको बता दें कि ऐसा संभव है। हम आपके लिए कुछ ऐसी एप्स की जानकारी लाएं हैं जहां आप एक साथ अपने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hoot Suite:

    यह एक काफी लोकप्रिय एप है। इसे सोशल मीडिया मैनेजर भी कहते हैं। यह लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह एप SEO और कीवर्ड्स के लिए एनालिटिक्स ऑप्शन भी देती है।

    Social Oomph:

    यह एप आपके ट्विटर, Pinterest, LinkedIn समेत कई अकाउंट्स को मैनेज कर सकती है। इसमें ट्वीट को स्केड्यूल करने का भी ऑप्शन दिया गया होता है। साथ ही यह आपके प्रोफाइल को प्रमोट भी करती है। अगर आप इससे ज्यादा फीचर्स लेना चाहते हैं तो आपको इसका प्रीमियम वर्जन डाउनलोड करना होगा।

    Spredfast:

    अगर आप एक एनालिटिक्स व्यक्ति हैं तो यह टूल आपके लिए बेहद शानदार है। यहां से यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डाटा को मैनेज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह एप आपको इस बात की जानकारी भी देगी कि कितने लोगों ने आपकी प्रोफाइल को देख रहे हैं।

    Tailwind:

    अगर आप अपने इंस्टाग्राम और Pinterest के विजुअल्स कंटेंट को अलग-अलग करना चाहते हैं तो यह एप आपके बेहद काम आएगी। यूजर्स यहां से पोस्ट को स्केड्यूल कर सकते हैं। साथ ही ट्रेंडिंग कंटेंट भी ढूंढ सकते हैं।

    PageModo:

    यह एप ऑनलाइन बिजनेस मार्किटिंग और सोशल प्रोफाइल टूल्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट है। यह एप यूजर्स को सोशल मीडिया में कदम रखने में भी मदद करती है।

    यह भी पढ़ें:

    इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए एप हुआ लॉन्च, अब विशेषज्ञ की सलाह पर नहीं खर्च होंगे पैसे

    स्मार्टफोन में बिना सिम के चलाना हो व्हाट्सएप तो ये है तरीका

    अब व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट चैट को ऐसे कर सकते हैं लॉक, जानें TRICK