Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानें धनतेरस पर क्‍या खरीदें ताकि हो लाभ और खुश रहे घर-परिवार

    By Molly SethEdited By:
    Updated: Tue, 17 Oct 2017 10:55 AM (IST)

    जैसा की नाम से ही स्‍पष्‍ट है धनतेरस का त्‍योहार धन और समृद्धि का त्‍योहार है। इस दिन खरीददारी करना शुभ माना जाता है, पर ये जानना जरूरी है किया खरीदें ...और पढ़ें

    जानें धनतेरस पर क्‍या खरीदें ताकि हो लाभ और खुश रहे घर-परिवार
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    धनतेरस पर खरीदते हैं ये चीजें

    धनतेरस देवी लक्ष्‍मी की आराधना होती है जो धन की देवी हैं। इस दिन देवी को प्रसन्‍न करने के लिए नए कपड़ों और जेवर की खरीदारी करना अति उत्‍तम होता है। कुछ स्थानों पर सात अनाजों से देवी की पूजा होती है, इसलिए इस दिन गेहूं, चना, जौ, उड़द, मूंग, मसूर जैसे अनाज भी खरीदना शुभ होता है। शुभ शगुन के रूप में सोने या चांदी के सिक्के भी खरीदने चाहिए। दीवाली के दिन पूजा के लिए रखे जाने वाले गणेश लक्ष्‍मी की प्रतिमा भी इसी दिन खरीदी जाती है। आधुनिक दौर में लोग नया वाहन और बड़े इलेक्‍ट्रानिक आइटम भी इस दिन खरीदना पसंद करते हैं। वैसे सबसे ज्‍यादा प्रचलन और महत्‍व नये बर्तन खरीदने का होता है अत: इस दिन बर्तन खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये चीजें ना खरीदें

    बेशक धनतेरस खरीदारी करने के लिए सर्वोत्‍तम महूर्त माना जाता है। इसके बावजूद कुछ चीजें हैं जिन्‍हें इस दिन ना खरीदें तो बेहतर है। जैसे काले रंग की चीजें खरीदने से इस दिन परहेज करें तो बेहतर होगा इसके साथ ही लोग इस दिन जूता, चप्‍पल भी इस दिन खरीदना पसंद नहीं करते। वैसे तो लोग दीवाली पर विलासिता के सामान भी खरीदते हैं, लेकिन यदि नशे के सामान और चोट पहुंचाने वाली घातक चीजें इस दिन ना खरीदें तो समाज और परिवार के लिए अच्‍छा होगा। वैसे भी जिस चीज से किसी को कष्‍ट हो उससे दूर रहने से त्‍योहार का आनंद दूगना हो जाता है।