Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर तरफ हो रहा मां दुर्गा का गुणगान

    By Edited By:
    Updated: Sat, 27 Sep 2014 01:05 PM (IST)

    शारदीय नवरात्र में हर तरफ मां भगवती का गुणगान हो रहा है। मंदिरों में जहां सुबह व शाम भजन-कीर्तन हो रहे हैं तो मुहल्लों, बाजारों में रात को मां के जागर ...और पढ़ें

    Hero Image
    Zodiac Wheel

    वार्षिक राशिफल 2026

    जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।

    अभी पढ़ें

    जम्मू। शारदीय नवरात्र में हर तरफ मां भगवती का गुणगान हो रहा है। मंदिरों में जहां सुबह व शाम भजन-कीर्तन हो रहे हैं तो मुहल्लों, बाजारों में रात को मां के जागरण में भक्त लीन हैं। इसी बीच, बावे वाली माता, महामाया माता और प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पक्का डंगा में मां की अखंड ज्योति और चंडी माता के दरबार में हाजिरी देने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर का वातावरण इन दिनों मां की भक्ति में डूबा हुआ है। शारदीय नवरात्र पर शहर के मुख्य बाजारों को ं विशेष रूप से सजाया गया है। बावे वाली माता मंदिर और महामाया मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कई श्रद्धालुओं ने मां से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर विशेष पूजा भी करवाई। पक्का डंगा स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में भी सुबह व शाम मां चंडी के भव्य दरबार व अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सर्व शक्ति सेवक संस्था की ओर से धार्मिक कार्यक्रम करवा जा रहे हैं। संस्था के उपप्रधान संजय गंडोत्र ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे कीर्तन होगा। अष्टमी के दिन सुबह 8 बजे हवन होगा जबकि नवमी वाले दिन शहर में शोभायात्रा निकालने के बाद मां चंडी की अखंड ज्योति को सूर्य पुत्री तविषी नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा। पूरी रात चले जागरण में श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन नजर आए।