हर तरफ हो रहा मां दुर्गा का गुणगान
शारदीय नवरात्र में हर तरफ मां भगवती का गुणगान हो रहा है। मंदिरों में जहां सुबह व शाम भजन-कीर्तन हो रहे हैं तो मुहल्लों, बाजारों में रात को मां के जागर ...और पढ़ें


वार्षिक राशिफल 2026
जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला नया साल।
अभी पढ़ेंजम्मू। शारदीय नवरात्र में हर तरफ मां भगवती का गुणगान हो रहा है। मंदिरों में जहां सुबह व शाम भजन-कीर्तन हो रहे हैं तो मुहल्लों, बाजारों में रात को मां के जागरण में भक्त लीन हैं। इसी बीच, बावे वाली माता, महामाया माता और प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर पक्का डंगा में मां की अखंड ज्योति और चंडी माता के दरबार में हाजिरी देने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो जाता है।
शहर का वातावरण इन दिनों मां की भक्ति में डूबा हुआ है। शारदीय नवरात्र पर शहर के मुख्य बाजारों को ं विशेष रूप से सजाया गया है। बावे वाली माता मंदिर और महामाया मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कई श्रद्धालुओं ने मां से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर विशेष पूजा भी करवाई। पक्का डंगा स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर में भी सुबह व शाम मां चंडी के भव्य दरबार व अखंड ज्योति के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सर्व शक्ति सेवक संस्था की ओर से धार्मिक कार्यक्रम करवा जा रहे हैं। संस्था के उपप्रधान संजय गंडोत्र ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे कीर्तन होगा। अष्टमी के दिन सुबह 8 बजे हवन होगा जबकि नवमी वाले दिन शहर में शोभायात्रा निकालने के बाद मां चंडी की अखंड ज्योति को सूर्य पुत्री तविषी नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा। पूरी रात चले जागरण में श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन नजर आए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।