Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारनाथ में 86 दिन बाद गूंजेंगे घंटे-घड़ियाल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2013 04:11 PM (IST)

    केदारनाथ मंदिर में आपदा के 86 दिन बाद फिर से बाबा केदारनाथ के जयघोष के साथ ही घंटे-घड़ियाल गूंजेंगे। वहां 11 सितंबर से शुरू होने वाली पूजा के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पानी-बिजली की व्यवस्थाएं बहाल हो गई हैं। पूजा में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत 142 लोग शिरकत करेंगे। सभी लोगों को चार हेलीकॉप्टर केदारनाथ लेकर जाएंगे।

    Hero Image

    देहरादून। केदारनाथ मंदिर में आपदा के 86 दिन बाद फिर से बाबा केदारनाथ के जयघोष के साथ ही घंटे-घड़ियाल गूंजेंगे। वहां 11 सितंबर से शुरू होने वाली पूजा के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पानी-बिजली की व्यवस्थाएं बहाल हो गई हैं। पूजा में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत 142 लोग शिरकत करेंगे। सभी लोगों को चार हेलीकॉप्टर केदारनाथ लेकर जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच बदरी-केदार मंदिर समिति के 15 सदस्य रविवार को केदारनाथ पहुंच गए, जबकि रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पैदल मार्ग से वहां जा रहे हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि केदारनाथ में सिर्फ पूजा शुरू कराई जा रही है। यात्रा के लिए मंदिर समिति की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। उधर, केदारसभा ने पूजा में स्थानीय निवासियों और तीर्थ पुरोहितों को शामिल न करने के उत्तराखंड सरकार के फैसले पर ऐतराज जताते हुए 10 सितंबर को परंपरागत पैदल मार्ग से केदारनाथ कूच का एलान किया है।

    यह हैं कार्यक्रम-

    मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा के अनुसार मंदिर में 11 सितंबर को सुबह 7 से 11 बजे तक शुद्धिकरण होगा। इसके बाद पूजा शुरू होगी। वहां लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। परंपरागत पैदल मार्ग को भी दुरुस्त करा दिया गया है।

    खफा तीर्थ पुरोहित करेंगे कूच-

    केदारनाथ में होने वाली पूजा में स्थानीय लोगों व तीर्थ पुरोहितों को शामिल न करने के फैसले से वे खफा हैं। केदारसभा के माधव कनार्टकी के मुताबिक जब तक स्थानीय लोगों को पूजा में शामिल नहीं किया जाता, तब तक इसे महज सरकारी पूजा माना जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर