जयपुर की महिला को गायब करने के आरोप भी लग चुके राम रहीम पर
गुड्डी 24 मार्च, 2015 को डेरा सच्चा सौदा जाने जयपुर से ट्रेन से गई, एक सेवादार उसे राम रहीम के पास ले गया इसके बाद से उसके बारे में कोई सूचना नहीं है ।
जयपुर, [जागरण संवाददाता]। साध्वी से यौन शोषण के आरोप में हरियाणा-पंजाब कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए गए राम रहीम के खिलाफ जयपुर की एक महिला अनुयायी को भी बहला-फुसलाकर गायब करने का आरोप लग चुका है।
जयपुर के जवाहर सर्किल पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ था । इस बारे मे महिला के पति शहर की मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी कमलेश कुमार ने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर आरोप लगाया था कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने उनकी पत्नी गुड्डी को बहला फुसलकर गायब कर दिया। वह कई बार पत्नी को तलाशने पंचकूला स्थित डेरे पर पत्नी को तलाशने गया,लेकिन इसके कोई नहीं मिली।
सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे,इसमें राम रहीम पर आरोप लगाए गए थे ।आरोप लगाया गया था कि गुड्डी 24 मार्च,2015 को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा जाने के लिए जयपुर से ट्रेन से गई, वहां से एक सेवादार उसे राम रहीम के पास लेकर गया था, इसके बाद से उसके बारे में कोई सूचना नहीं है । इस बारे में पूछने पर शुक्रवार को पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।