Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहरू-गांधी परिवार की मूर्तियां तोड़ देनी चाहिए: भाजपा विधायक

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 25 May 2016 03:51 AM (IST)

    अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार की सभी प्रतिमाएं और मूर्तियां तोड़ देनी चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा, 'विधायक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।'

    जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। जेएनयू को सेक्स रैकेट का अड्डा कहने वाले राजस्थान के भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादस्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में रेप की घटनाओं के लिए नेहरू-गांधी परिवार ही दोषी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार की सभी प्रतिमाएं और मूर्तियां तोड़ देनी चाहिए और सद्दाम हुसैन की तरह जब इनकी मूर्तियां टूटेंगी तो लोग थूकेंगे।

    उन्होंने कहा कि देश की सभी समस्याएं जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी की वजह से है। इनकी वजह से ही देश में भ्रष्टाचार और बलात्कार बढ़ा है क्योंकि इनके संस्कार भी यही है बेलगाम हुए आहूजा ने कहा कि इनके परिवार की विजयालक्ष्मी पंडित उस वक्त मुसलमान से शादी करना चाहती थी लेकिन महात्मा गांधी के कहने पर रुक गई थी।

    अलवर में एक कार्यक्रम में आहूजा ने कहा कि उनकी जेएनयू से सेक्स रैकेट का अड्डा कहने की बातें सच साबित हो रही हैं, हर महीने जेएनयू में 10 हजार कंडोम मिलने की बात पर कहा कि वहां इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगी है, चाहे तो कोई भी गिन सकता है और मैं स्वयं जाकर गिनवा सकता हूं। आहूजा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिव्य पुरुष है और भारत की सभी समस्याएं खत्म कर देंगे।

    विधायक के इस बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता अर्चना शर्मा ने कहा, 'विधायक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इनका इलाज करवाना चाहिए। बीजेपी विधायक इसी तरह का ख्वाब देखा करते है। देश की जनता इनके इन बकवासों का जवाब देगी।'