हिप्र के IAS-IPS दंपती ने शहीद परमजीत की बेटी को लिया गोद
हिमाचल प्रदेश के आइएएस व आइपीएस दंपती ने शहीद परमजीत सिंह की पुत्री खुशदीप कौर को गोद लिया है। खुशदीप रहेगी अपने परिवार के पास ही लेकिन दंपती उसका सार ...और पढ़ें

तरनतारन, [धर्मवीर सिंह मल्हार]। हिमाचल प्रदेश के एक आइएएस व आइपीएस दंपती ने पाकिस्तान सीमा पर शहीद हुए परमजीत सिंह की पुत्री को गोद लिया है। कुल्लू जिले के डीसी यूनस खान और सोलन की एसपी उनकी आइपीएस पत्नी अंजुम आरा ने शहीद की बेटी खुशदीप कौर को गले लगाकर भरी पंचायत में गोद लिया तो मौके पर मौजूद हर कोई भावुक हो गया।
नायब सूबेदार परमजीत सिंह गत दिनों पाकिस्तानी सेना के हाथों शहीद हो गए थे। इसके बाद ही आइएएस व आइपीएस दंपती ने शहीद के परिवार की बेटी को गोद लेने का निर्णय लिया था। दंपती ने गांव वेईपुई में खुशदीप कौर की पढ़ाई से लेकर शादी तक के सभी खर्चे उठाने का एलान किया। हालांकि खुशदीप अपने परिवार के साथ तरनतारन में ही रहेगी, लेकिन उसके सभी खर्चे वे उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए कविता खन्ना का नाम शीर्ष पर
इस मौके पर यूनस और अंजुम ने कहा कि वे केवल खुशदीप कौर को गोद ही नहीं ले रहे हैं बल्कि इस परिवार के हर सुख-दुख में शामिल रहेंगे। शहीद परमजीत के पिता ऊधम सिंह व माता जोगिंदर कौर ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है। खुशदीप को जब उसकी मां परमजीत कौर ने आइएएस और आइपीएस जोड़े की गोद में बिठाया तो वह अपने पिता के उस फोन का जिक्र कर भावुक हो गई, जो शहादत से एक दिन पहले किया गया था।
खुशदीप ने कहा, आइपीएस बनकर दुश्मनों को खत्म करूंगी
खुशदीप कौर ने कहा कि वह बड़ी होकर अंजुम आरा की तरह आइपीएस अधिकारी बनेंगी और देश के दुश्मनों को लोहे चने चबवा देगी। जबकि खुशदीप के भाई साहिलदीप ने कहा कि वह भी अपने पापा की तरह सेना में भर्ती होगा और उनकी तरह सीमा पर देश की रखवाली करेगा।
यह भी पढ़ें: अमृतसर में आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले आठ गिरफ्तार
आज शहीद के घर आएंगे कैप्टन
रविवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तरनतारन आएंगे। वह शहीद परमजीत सिंह के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।