Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ ने पाकिस्‍तान से घुसपैठ को किया विफल, 21 किलो हेरोइन पकड़ी

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 03:11 PM (IST)

    तरनतारन में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ ने घुसपैठ को विफल कर दिया। रोकने पर घुसपैठियों ने फायरिंग की ताे बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। वहां से 21 किलो हेरोइन बरामद की गई।

    तरनतारन, [वेब डेस्क ]। यहां भारत -पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों काे खदेड़ दिया। बुधवार तड़के करीब 3.20 बजे पाकिस्तान की आेर से तीन नशा तस्कर कंटीली तार पार कर भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने उन्हें देखकर ललकारा तो तस्करों ने फायरिंग श्ाुरू कर दी। इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने भी फायरिंग की। इसके बाद घुसपैठिये भाग गए। बाद में सर्च कक दौरान 21 किलो हेराइन और हथियार बरामद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के करीब 3.20 बजे बीओपी नारली सीमा पर तैनात बीएसएफ की 138 वीं बटालियन के जवानों ने सीमा पर पाकिस्तान की अोर से हलचल देखी। उन्होंने गाैर किया तो पाकिस्तान की अोर से तीन लोग कंटीली तार का बाड़ पार कर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करते दिखे।

    पढ़ें : अब अंग्रेजों से अंग्रेजी सीखेंगे पंजाब के टीचर

    इस पर बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा आैर फायरिंग की। इसके बाद तीनों पाकिस्तान की ओर भाग गए। बाद में बीएसएफ के जवानों ने सर्च आपरेश्ान चलाया तो हेराेइन के पैकेट बरामद हुए। इनका वजन करीब 21 किलाे बताया गया है।

    मुठभेड़ स्थल से बरामद पाकिस्तान निर्मित कारतूस।

    बीएसएफ के आइजी अनिल पालीवाल ने बताया कि घुसपैठियों ने रोकने पर बीएसएफ जवानों पर फायरिंग कर दी। इसकेे जवाब में बीएसएफ जवानों ने भी फायरिंग की। इसे बाद तीनों घुसपैठिये पाकिस्तान की आेर भाग गए। जहां मुठभेड़ हुई वह जंगल वाला इलाका है। बाद में बीएसएफ ने मुठभेड़ की जगह के आसपास तलाशी अभियान चलाया तो हेराइन से भरे 21 पैकेट मिले। हर पैकेट में एक-एक किलाे हेरोइन है। वहां से हथियार व कारतूस भी मिले। एक शाटगन अौर तीन कारतूस मिले हैं।

    पढ़ें : कैप्टन के बेटे रण इंदर को ईडी का समन, 14 को हाजिर होने को कहा

    बरामद हेरोइन और हथियार।