Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन के बेटे रण इंदर को ईडी का समन, 14 को हाजिर होने को कहा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jul 2016 10:23 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रण इंदर को नोटिस भेजा है। उन्हें निजी संपत्ति के दस्तावेजों सहित जालंधर स्थित कार्यालय बुलाया गया है।

    चंडीगढ़, [वेब डेस्क]। चंडीगढ़,[वेब डेस्क]। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के पुत्र रण इंदर सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया है। उनको 14 जुलाई को ईडी के जालन्धर कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। ईडी ने उनके खिलाफ चल रहे विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन और अघोषित विदेशी संपत्ति के मामले की जांच के संबंध में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रण इन्दर सिंह को ईडी के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। उनसे अपनी निजी संपत्ति के दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है।

    पढ़ें : अमरिंदर व प्रशांत किशोर में ठनी, कैप्टन ने सुनाई खरी-खरी

    उनको पिछले महीने भी निजी तौर पर पेश होने को कहा गया था लेकिन स्वास्थ्य ख़राब होने का हवाला देकर रण इंदर ईडी के जांच अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। अब उनको इस सिलसिले में दूसरा समन जारी किया गया है।

    बताया जाता है कि रण इन्दर को स्विट्जरलैंड में अवैध रूप से मुद्रा विनिमय और टैक्स हैवन मने जानेवाले ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में एक ट्रस्ट और कुछ सहायक कंपनियों के गठन के बारे में जवाब के लिए बुलाया गया है।

    पढ़ें : कैप्टन ने कहा, बरगाड़ी बेअदबी कांड में बादल का हाथ

    इस कथित रूप से विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के मामले की जांच पहले आयकर विभाग द्वारा किया गया था और इस संबंध में पंजाब की एक अदालत में एक केस दायर कराया गया था। वहां इस मामले पर 26 जुलाई को सुनवाई होगी।

    पंजाब में इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया था। कप्तान अमरिंदर सिंह ने इस मामले को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था और बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

    पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें