Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन कर गांठी दोस्‍ती, फिर मिली और करने लगी ब्‍लैकमेल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2015 03:41 PM (IST)

    संगरूर के सुनाम में एक व्‍यक्ति के मोबाइल फाेन पर एक लड़की का फोन अाया। इसके बाद लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया औ वह मिलने चला गया। यह गलती उसे भारी पड़ गई और लड़की व उसके साथी उसे ब्‍लैकमेल करने लगे।

    जागरण सवाददाता, सुनाम (संगरूर)। अगर किसी अनजान लड़की के फोन आता है और वह मिलने की बात करती है तो सावधान हो जाएं। यहां एक व्यक्ति के मोबाइल फाेन पर एक लड़की का फोन अाया। बात हुई तो फोन लगातार आने लगा। इसके बाद लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया और पहले मना करने के बाद वह उससे मिलने चला गया। यह गलती उसे भारी पड़ गई और लड़की व उसके साथी उसे ब्लैकमेल करने लगे। अब पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित चार लोगोें को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें :किडनी रैकेट : खुल रहीं परतें, 18 लाख में ट्रांसप्लांट का सौदा

    मामला संगरूर जिले के सुनाम का है। वे उसे दुष्कर्म के मामले में फंसा देने की धमकी देकर पैसे ऐंठ रहे थे। सुनाम के थाना प्रभारी हरिंदर सिंह मान ने बताया कि मानसा के भीखी थाना क्षेत्र के गांव जस्सड़वाल के हरवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसे करीब दो माह पहले मोबाइल पर एक लड़की के फोन आने शुरू हुए, जिसने खुद का नाम मनप्रीत कौर बताया व मिलने के लिए कहती थी। उसने इससे मना किया,लेकिन वह बार-बार फोन कर मिलने के लिए बुलाती थी।

    उसने बताया कि करीब 15 दिन पहले उस लड़की ने उसे सुनाम बुलाया। वह अपनी कार में वहां पहंचा ताे लड़की उसे बस स्टैंड के बाहर मिली और गाड़ी में बैठ गई। लड़की ने उसे संगरूर चलने के लिए कहा व रास्ते में वह उससे अश्लील हरकतें करने लगी। उसने उसे को रोका व वापस सुनाम बस स्टैंड में उतारने की बात कही तो उसने धमकी दी की वह शोर मचा देगी।

    इसके बाद लड़की उससे पैसे मांगने लगी। उसके बाद केवल 10 हजार रुपये थे, उसने लड़की को 10 हजार रुपये देकर अपना पल्ला छुड़वाया व वापस उसे बस स्टैंड सुनाम छोड़ कर चला गया। इसके बाद भी वह उससे पैसे की मांग करने लगी। बाद में उसे फिर से एक महिला के फोन आने शुरू हुए जो खुद को एक संस्था का चेयरपर्सन अमरजीत कौर बताती थी। इसके साथ ही खुद को शिकायत कमेटी का सदस्य बताने वाला दर्शन सिंह व मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह ने फोन पर कहा कि उसका लड़की से समझौता करवा देते हैं। आगे से वह उसे परेशान नहीं करेगी।

    यह बात हरवीर ने अपने रिश्तेदार को बताया। 6 अगस्त को दोबारा फिर उसे फोन आया कि वह एक लाख रुपये लेकर लख्मीरवाला में रेल लाइन के पास आ जाए। वहां उनकी एक गाड़ी खड़ी रहेगी। वह उसका सब निपटारा करा देंगे। अगर उसने पैसे न दिए तो दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करवा उसे जेल भिजवा देंगे।

    हरवीर ने अपने रिश्तेदार की मदद से इसकी सूचना पुलिस को दी व पुलिस ने योजना बनाकर हरवीर को 70 हजार रुपये के सााथ मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके पर छापामारी करते इन लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 70 हजार रुपये बरामद कर लिए। पुलिस ने महिला अमरजीत कौर, दर्शन सिंह, बलविंदर सिंह और मनजीत सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।