Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों को सिखाई तनावमुक्त रहने की कला

    By Edited By:
    Updated: Thu, 08 Jan 2015 03:49 PM (IST)

    फोटो-08-बीएनएल-8 जागरण संवाददाता, बरनाला आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के कैंपस में वीरवार को पं

    Hero Image

    फोटो-08-बीएनएल-8

    जागरण संवाददाता, बरनाला

    आर्यभट्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के कैंपस में वीरवार को पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के सहयोग से छह दिवसीय आर्ट ऑफ लि¨वग सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में आर्ट ऑफ ली¨वग परिवार के आचार्य सुनील लालवानी ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को के सर्व पक्षीय विकास के लिए उन्हें वर्तमान काल में तनाव रहित अच्छा जीवन जीने की कला सिखाई। उन्होंने यह भी बताया कि भूत को भूल कर व भविष्य की ¨चता को छोड़ कर वर्तमान में जीना चाहिए। इस अवसर पर इंस्टीच्यूट के चेयरमैन इंजीनियर राकेश गुप्ता, उपचेयरमैन राजीव मंगला, महासचिव विक्की सिंघल, ज्वाइंट सचिव दिनेश बांसल, कैशियर नरेश कुमार, कैंपस डायरेक्टर अतुल खुराना, ¨प्रसिपल एमएल बांसल के अलावा अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें