कपिल शर्मा से मिलने के लिए फिल्म के सेट पर पहुंचे सिद्धू
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री शनिवार दोपहर अचानक कपिल शर्मा की फिल्म के शूटिंग स्थल पर पहुंचे। उनका कपिल ने जोरदार स्वागत किया।
जेएनएन, रूपनगर। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार दोपहर अचानक पतियाला गांव पहुंचे। सतलुज नदी के किनारे स्थित इस गांव में इन दिनों कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग चल रही है। गांव के खाली पड़े खेल ग्राऊंड में पूरा एक गांव बसाया गया है। सिद्धू कुछ देर कपिल व उनकी टीम के साथ रुके और फिर पिनकाशिया टूरिस्ट कॉंप्लेक्स की साइट का जायजा लेने पहुंचे।
बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू व कपिल शर्मा के बीच अच्छी केमिस्ट्री है। सिद्धू कपिल के शो कामेडी नाइट्स विद कपिल में भी काम कर रहे हैं। कपिल इन दिनों पतियाला में फिरंगी की शूटिंग में व्यस्त हैं। सिद्धू जब उनसे मिलने वहां पहुंचे तो कपिल व उनकी टीम ने उनका जोरदार स्वागत किया। शूटिंग स्थल पर एक पुराने गांव की तरह का सेट तैयार किया गया है। अंदर गांव में मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारा भी है।
शूटिंग स्थल का दौरा करने के बाद सिद्धू रूपनगर के उजड़ चुके पिनकाशिया टूरिस्ट कॉप्लेक्स की साइट का जायजा लेने पहुंचे। कॉप्लेक्स की दुर्दशा पर सिद्धू ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस कॉंप्लेक्स को फिर से आबाद किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।