Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरे से वोट मांगने वाले सिख नेताओं ने सजा के तौर पर जूते साफ किए व लंगर बांटा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 02:35 PM (IST)

    डेरा सच्चा सौदा से पंजाब चुनाव में समर्थन मांगने वाले सिख नेताओं ने सजा के तौर पर जूते पॉलिश किए और लंगर सेवा निभाई।

    डेरे से वोट मांगने वाले सिख नेताओं ने सजा के तौर पर जूते साफ किए व लंगर बांटा

    जेएनएन, अमृतसर। विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा से वोट मांगने वाले सिख नेताओं में से 21 नेताओं ने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा लगाई तनखाह के अनुसार शुक्रवार देर शाम व शनिवार सुबह श्री हरिमंदिर साहिब के जोड़ा घर में माथा टेकने के लिए आई संगत के जोड़े साफ किए और पॉलिश करने की सेवा निभाई। सुबह नेताओं ने लंगर सेवा निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, पांच सिंह साहिबान की बैठक में डेरा से वोट मांगने वाले सिख नेताओं को तनखाइया एलान किया गया था। श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के अनुसार आरोपियों ने पहले ही एक दिन के लिए गुरुद्वारा सारागढ़ी से लेकर दर्शनीय ड्योढी घंटा घर से लेकर श्री हरिमंदिर साहिब तक आने वाले रास्ते पर झाड़ू लगा कर सेवा निभाई थी। इसके बाद श्री हरिमंदिर साहिब के परिक्रमा की धुलाई की सेवा निभाई है।

    सेवा करने आए नेताओं में पूर्व अकाली मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा और सिंकदर सिह मलूका ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्म के अनुसार उन्होंने अपने अन्य साथी नेताओं के साथ देर शाम जोड़े साफ करने व जोड़े पालिश करने की सेवा निभाई। शनिवार सुबह नेताओं ने दो घंटे लंगर की सेवा निभाई।

    ये नेता निभा रहे सेवा

    तनखाइया घोषित नेताओं में अकाली दल बादल के अजीत सिंह शांत महिलकलां बरनाला, दरबार सिंह गुरु बस्सी पठाना बरनाला, परमिंदर सिंह ढींडसा लहरागागा, संगरूर, वरिंदर कौर छतराना, पटियाला, इंद्र इकबाल सिंह अटवाल रायकोट लुधियाना, मनतार सिंह बराड़ कोटकपुरा, प्रकाश सिंह भट्टी बलुआना फाजिल्का, सिंकदर सिंह मलूका रामपुरा फूल बठिंडा, गुरप्रीत सिंह राजू अमलोह,  जीत महिंदर सिंह सिद्धू तलवंडी साबो, परमबंस सिंह फरीदकोट, कंवलजीत सिंह रोजी बरकंदी मुक्तसर, हरप्रीत सिंह कोटभाई भुच्चों बठिंडा, सुरजीत सिंह रखड़ा समाना पटियाला, इकबाल सिंह झूंदा अमरगढ़ संगरूर, इशर सिह मेहरबान पायल लुधियाना, गोबिंद सिंह लौंगोवाल सुनाम, संगरूर, रणजीत सिंह तलवड़ी खन्ना लुधियाना, हरी सिंह नाभा धूरी संगरूर, दीदार सिंह भट्टी फतेहगढ़ साहिब व कांग्रेस के नेता जीत इंद्र सिंह मोफर सरदूलगढ़, मानसा शामिल थे।

    देखें तस्वीरेंः डेरे से समर्थन लेने पर सिख नेताओं ने सजा तौर पर निभाई सजा