Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी खबर... Coronavirus मरीज के सीधे संपर्क में आने से बचाएगा वार्ड बोट रोबोट, IIT ने बनाया मॉडल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 18 Apr 2020 12:18 PM (IST)

    IIT Ropar के युवा इंजीनियरों ने ऐसा रोबोट तैयार किया जो कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के संक्रमण से मेडिकल स्टाफ को बचाएगा।

    अच्छी खबर... Coronavirus मरीज के सीधे संपर्क में आने से बचाएगा वार्ड बोट रोबोट, IIT ने बनाया मॉडल

    रूपनगर [अजय अग्निहोत्री]। आइआइटी रोपड़ (IIT Ropar) की टीम ने ऐसा कांसेप्ट तैयार किया है जो कोविड-19 (Coronavirus COVID-19) मरीज के वार्ड में किसी भी स्टाफ सदस्य के दाखिल होने की जरूरत को खत्म कर देगा। इससे स्टाफ को संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आने से बचाया जा सकेगा। जी हां, यह कांसेप्ट वार्ड ब्वाय की जरूरत को समाप्त कर देगा। एक साथ कई कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) मरीज के इलाज के दौरान उसके पास डॉक्टर, स्टाफ वार्ड ब्वॉय के जाने की जरूरत नहीं होगी। आइआइटी के डिपार्टमेंट ऑफ मैैकेनिकल इंजीनियरिंग की हेड और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एक सिंगला की अगुआई में आइआइटी के युवा इंजीनियरों ने वार्ड बोट रोबोट (Ward boat robot ) का मॉडल तैयार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल तैयार, जल्द बनाएंगे मशीन: डॉ. सिंगला

    डॉ. एकता सिंगला बताती हैं कि कोविड-19 को लेकर आई आपदा से निपटने के लिए आइआइटी के इंजीनियरों ने मॉडल तैयार किया है, जिसमें रोबोट कोविड-19 के मरीजों के पास जाएगा और जरूरी दवा और खाद्य पदार्थ उस तक पहुंचाएगा। रोबोट को कंट्रोल रूम से आपरेट किया जा सकेगा। अभी आइआइटी के इंजीनियरों के पास कर्फ्यू के बीच सामान उपलब्ध नहीं है, इसलिए वार्ड बोट अभी तैयार नहीं हो सकी है। इसके लिए काम किया जा रहा है।

    चार माह से किया जा रहा काम

    आइआइटी के रोबोटिग क्लब के नुमाइंदे ईश राजेश शैले ने कहा कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एकता की अगुआई में वह इस वार्ड बोट पर चार माह से काम कर रहे हैं। यह कोविड- 19 के खतरे के पहले की बात है। पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने उन्हें ऐसा आविष्कार करके देने के लिए कहा है कि जिससे आपदा में मरीजों को एकसाथ रोबोट खाद्य पदार्थ, दवा अलग-अलग बैड पर मुहैया करवा सके।

    ये होगी खासियत

    जब यह रोबोट सामान व दवाएं अलग-अलग बैड पर वितरित करके लौटेगा तो इसे सैनिटाइज करने की व्यवस्था होगी। यही नहीं, रोबोट से दीवारों को सैनिटाइज करने की सुविधा भी होगी। 

    यह भी पढ़ें : पहलवान बबीता फौगाट ने राहुल गांधी पर की टिप्पणी, ट्विटर पर कुश्ती लड़ रहे पूर्व कांग्रेस विधायक

    यह भी पढ़ें: Lockdown में प्रेमी के घर नहीं जा पा रही गर्भवती प्रेमिका, हाई कोर्ट में बताया भाई से जान का खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner