Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर अपनी अश्लील फोटो देख युवती को लगा धक्का और फिर...

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 02:18 PM (IST)

    एक युवती की फोटो से छेड़छाड़ कर उसके ही पड़ोसी ने उसे फेसबुक पर डाल दिया। इसके बाद से युवती परेशान है। वह डिप्रेशन में चली गई है। मामले की जांच साइबर विंग कर रहा है।

    जेएनएन, पटियाला। एक युवक ने युवती की फोटो को कंप्यूटर के जरिए अश्लील बनाकर फेसबुक पर डाल दिया। उक्त फेसबुक अकाउंट आरोपी ने अपने नाम के बजाय अपने भाई के नाम पर बनाया हुआ है। लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उसके पिता ने एसएसपी के दरबार में गुहार लगाई तो पुलिस ने 22 दिनों में की जांच के बाद युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के बाद से लड़की डिप्रेशन में है। इसके चलते पूरा परिवार परेशान है। बगीची मंगलदास निवासी लड़की के पिता ने बताया कि उसकी लड़की राजिंदरा अस्पताल में कांट्रेक्ट पर बतौर फार्मासिस्ट तैनात है। उनके अपने नजदीकी पड़ोसी के साथ अच्छे संबंध थे। जब वो बीमार हुआ तो उसे राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उसने अपनी बेटी के जरिए वहां पर उसकी हरसंभव मदद करवाई। हालांकि उनकी अब मौत हो चुकी है।

    पढ़ें : बेटी के कमरे से आ रही थी आवाजें, दरवाजा खुलवाया तो देखकर रह गए दंग

    कुछ समय बाद मृतक के छोटे भाई की तबीयत खराब होने पर उसे भी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो उन्होंने अपनी बेटी के जरिए उसकी भी मदद की। इसी दौरान उसकी पत्नी व बेटे मोहित कुमार उसके घर से उसकी बेटी से बातचीत करने की बात कहकर फोन नंबर ले गए।

    पढ़ें : ससुर की अश्लील हरकतों से आहत बहू ने उठाया खौफनाक कदम

    उक्त फोन नंबर के जरिए मोहित उसकी लड़की के व्हाट्सएप की डिस्प्ले पिक (डीपी) को डाउनलोड करता रहा। अब उसने उसके फोटो के साथ छेड़ाछड़ कर फेसबुक पर डाल दी। लड़की के पिता ने बताया कि जिस फेसबुक पर फोटो डाली है वह फेसबुक आरोपी के भाई का है।

    पढ़ें : फेसबुक फ्रेंड पहुंच गया लड़की के घर और फिर बना दिया हवस का शिकार

    लड़की के पिता ने बताया कि उसने पुलिस के पास शिकायत की है, लेकिन ढीली कार्रवाई के चलते वो निराश हो गए। इसके बाद उन्होंने 2 अगस्त को एसएसपी के पास शिकायत की। उसके बाद भी वो पुलिस के पास अपनी शिकायत के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए चक्कर लगाने के साथ फोन पर लगातार संपर्क में रहा। उसे कुछ पता नहीं था कि उसकी शिकायत के संबंध में क्या हुआ था।

    पढ़ें : पति की डिमांड पूरी नहीं की तो बनाने लगा पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध

    साइबर क्राइम विंग ने की है जांच एसएचओ

    मामले की जांच थाना कोतवाली के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह भिंडर के पास है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि उनके पास साइबर क्राइम विंग से जांच होने के बाद केस दर्ज होने के लिए आया है। वहां पर आरोपी ने बयान दिया है कि उससे गलती हो गई है कि उसने नकली फेसबुक आइडी बनाकर लड़की की फोटो व उसका नंबर उस पर डाला है। अब केस दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ करेंगे कि उसने ऐसा काम क्यों किया है।

    पढ़ें : नाबालिगा का अपहरण कर ले गए होटल और फिर किया गैैंगरेप

    comedy show banner
    comedy show banner