Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग के बाद टैक्सी वालों के पैसे नहीं दिए तो बुरी फंसी अनुष्का

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2016 11:14 PM (IST)

    फिल्लौरी की शूटिंग के बाद जब फिल्म की टीम जाने लगी तो टैक्सी ड्राइवरों ने टीम को घेर दिया। इसके कारण अनुष्का दो घंटे तक होटल में फंसी रही।

    जेएनएन, पटियाला। बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा को अपनी होम प्रोडेक्शन फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग के अंतिम दिन विरोध का सामना करना पड़ा। पैसे नहीं देने पर टैक्सी वालों ने उन्हें होटल में ही घेर लिया। इसके कारण अनुष्का दो घंटे तक होटल में ही फंसी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मंगलवार को फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग का अंतिम दिन था। सुबह 11 बजे शूटिंग में प्रयुक्त होने वाले लाइटिंग व अन्य सामान को ट्रकों में भरा जा रहा था। जैसे ही टैक्सी ड्राइवरों को इसकी भनक लगी कि आज शूटिंग का अंतिम दिन है वे बारादरी स्थित होटल में एकत्र हो गए। फिल्म की टीम इसी होटल में टिकी थी। टैक्सी ड्राइवरों ने वहां जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम बिना उनके पैसे दिए जाने की फिराक में है। उनका लगभग 11 लाख रुपया बकाया है।

    ये भी पढ़ें ः विराट ने अनुष्का को किया हैरान, दिया ये कैसा सरप्राइज

    एक दर्जन से अधिक टैक्सी ड्राइवर अपने वाहनों समेत दो घंटे तक वहां डटे रहे। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी उनके विरोध का सामना करना पड़ा। दो घंटे तक वह होटल के अंदर ही कैद रही। शाम चार बजे जब फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी ने 11 लाख का भुगतान किया इसी के बाद वे वहां से हटे। बता दें, पटियाला में लंबे समय से फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग चल रही थी, लेकिन फिल्म की यहां शूटिंग का समापन बेहतर नहीं रहा।

    ये भी पढ़ें ः 'फिल्लौरी' में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा