शूटिंग के बाद टैक्सी वालों के पैसे नहीं दिए तो बुरी फंसी अनुष्का
फिल्लौरी की शूटिंग के बाद जब फिल्म की टीम जाने लगी तो टैक्सी ड्राइवरों ने टीम को घेर दिया। इसके कारण अनुष्का दो घंटे तक होटल में फंसी रही।
जेएनएन, पटियाला। बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा को अपनी होम प्रोडेक्शन फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग के अंतिम दिन विरोध का सामना करना पड़ा। पैसे नहीं देने पर टैक्सी वालों ने उन्हें होटल में ही घेर लिया। इसके कारण अनुष्का दो घंटे तक होटल में ही फंसी रही।
दरअसल, मंगलवार को फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग का अंतिम दिन था। सुबह 11 बजे शूटिंग में प्रयुक्त होने वाले लाइटिंग व अन्य सामान को ट्रकों में भरा जा रहा था। जैसे ही टैक्सी ड्राइवरों को इसकी भनक लगी कि आज शूटिंग का अंतिम दिन है वे बारादरी स्थित होटल में एकत्र हो गए। फिल्म की टीम इसी होटल में टिकी थी। टैक्सी ड्राइवरों ने वहां जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म की टीम बिना उनके पैसे दिए जाने की फिराक में है। उनका लगभग 11 लाख रुपया बकाया है।
ये भी पढ़ें ः विराट ने अनुष्का को किया हैरान, दिया ये कैसा सरप्राइज
एक दर्जन से अधिक टैक्सी ड्राइवर अपने वाहनों समेत दो घंटे तक वहां डटे रहे। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी उनके विरोध का सामना करना पड़ा। दो घंटे तक वह होटल के अंदर ही कैद रही। शाम चार बजे जब फिल्म प्रोडेक्शन कंपनी ने 11 लाख का भुगतान किया इसी के बाद वे वहां से हटे। बता दें, पटियाला में लंबे समय से फिल्म फिल्लौरी की शूटिंग चल रही थी, लेकिन फिल्म की यहां शूटिंग का समापन बेहतर नहीं रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।