Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने की सबसे युवा सरपंच से सीधी बात, जानें क्या है पल्लवी ठाकुर की उपलब्धि

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2020 03:01 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरपंच पल्लवी ठाकुर से साढ़े पांच मिनट की बात की। इस दौरान पल्लवी ने गांव में किए गए कार्यों का उल्लेख किया।

    PM मोदी ने की सबसे युवा सरपंच से सीधी बात, जानें क्या है पल्लवी ठाकुर की उपलब्धि

    पठानकोट [वीरेन पराशर]। पंजाब की सबसे युवा सरपंच पल्लवी ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूबरू होने का मौका मिला है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से रूबरू होने वाले देशभर के चुनिंदा पंचायत प्रतिनिधियाें में पठानकोट जिले की ग्राम पंचायत हाड़ा की सरपंच पल्लवी ठाकुर भी शामिल थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बहन पल्लवी ठाकुर कह संबोधित किया व उनसे पंचायती राज व्यवस्था, कोरोना के हालातों, किसानों एवं नशे की स्थिति पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब साढ़े पांच मिनट तक प्रधानमंत्री और सरपंच के मध्य वार्तालाप हुआ। पहले प्रधानमंत्री ने सरपंच से उनकी पंचायत के कार्यकलापों के बारे में ध्यान से सुना। इसके साथ ही कोरोना संकट से उबरने, किसानों को सहारा देने के प्रबंधों के साथ ही ड्रग्स की समस्या को भी उजागर किया। प्रधानमंत्री ने अपने संगठन के समय जिले में बिताए समय का उदाहरण देकर कहा कि उनके सामने ड्रग्स की समस्या को लेकर पठानकोट, गुरदासपुर की महिलाएं बेहद चिंतित थीं, इस कुरीति से समाज को बचाने में सभी को सहयोग करना होगा।

    सरपंच पल्लवी ने पीएम को बताया

    पल्लवी ठाकुर ने पीएम को पहले बताया कि उनकी पंचायत कोरोना से निपटने में पूरी तरह सक्षम बनी हुई है। गांव के दोनों प्रवेश द्वारों पर दिन रात पहरा लगाकर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है, केवल ग्रामीणों को आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाने की अनुमति है। वह खुद नाकों की मॉनीटरिंग करती हैं, जबकि ग्रामीणों को खुद मास्कर उपलब्ध करवाए एवं साबुन से हाथ धोने, शारीरिक दूरी बनाने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही गेहूं की कटाई के समय किसान इस कार्य में व्यस्त हैंं, सरकार के दिशानिर्देशों से इन्हें जागरूक किया जा रहा है। पंचायत में कोरोना अपने पांव पसार नहीं सका है।

    प्रभावित हुए पीएम

    सरपंच पल्लवी ठाकुर की बातों पर पीएम मोदी खासे प्रभावित हुए। कहा कि युवा सरपंच ने प्रभावशाली तरीके से बात रखी है, संकट के समय अपने लोगों को कोरोना से बचाने के प्रयास काबिलेतारीफ हैं। किसान के विषय पर प्रधानमंत्री ने सरपंच की कही बात को गंभीरता से लिया और कहा कि किसान हमारे देश का अन्नदाता है। कोरोना के समय किसानों की बदौलत ही लोगों को अनाज नसीब हो सका है। उन्होंने सुझाव दिया कि यूरिया पर निर्भरता किसान धीरे-धीरे कम करें। इससे स्वास्थ्य, भूमि की उर्वरकता बची रहेगी। मोदी ने पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर जिलों में ड्रग्स को लेकर भी चिंता जाहिर की और इससे भी मिलकर लड़ने का संकल्प दोहराया। कहा कि वह संगठन के समय दोनों जिलों में समय व्यतीत कर चुके हैं और उन्होंने महिलाओं से उनके दर्द को करीब से जाना है।

    सुबह कॉल आया पीएम आप से बात करेंगे : पल्लवी

    सरपंच पल्लवी ठाकुर ने कहा कि उन्हें सुबह अचानक कॉल आया कि हम पीएमओ दिल्ली से बाेल रहे हैं। आपके साथ थोड़े समय बाद प्रधानमंत्री बात करेंगे। पहले तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के निर्देश दिए तो आश्वस्त हो गईं। उन्हें बेहद अच्छा लगा कि पीएम ने उनकी बात को पहले सुना और बाद में अपनी बात कही। यह उनके लिए एक उपलब्धि की तरह है कि प्रधानमंत्री ने उनके प्रयास को सराहा। जिस तरह से पीएम किसानों की चिंता, सोचते व पंचायत प्रतिनिधियों से सुझाव लेते हैं, वह उनके लिए प्रेरणादायी है।

    यह है पल्लवी ठाकुर

    पल्ल्वी ठाकुर पठानकोट जिलेे की ग्राम पंचायत हाड़ा की पंचायत है। ढाई साल पहले वह सरपंच चुनी गई थीं। उस समय वह चंडीगढ़ में बीएससी की पढ़ाई कर रही थी, महज बीस वर्ष की आयु में प्रदेश का सबसे युवा सरपंच होने का उन्हें गौरव मिला था। बाद में पढ़ाई छोड़कर वह जनसेवा में जुट गई थीं। अपने अभी तक के कार्यकाल में वह 25 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य करवा चुकी हैं। युवा होने के साथ ही पंचायत की बेहतरी में कार्य करने को उन्हें पंजाब सरकार से सम्मान मिल चुका है।

    यह भी पढ़ें: घर बैठे इलाज करवाना है तो करें e-sanjeevani app डाउनलोड, विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे परामर्श

     

    यह भी पढ़ें: पंजाब में गेहूं से भरी मंडियां, मंडी बोर्ड ने कूपन की संख्या घटाई, लिफ्टिंग व बारदाने से बढ़़ी़ समस्या

    यह भी पढ़ें: वन विभाग का कोल्ड ड्रिंक बढ़ाएगा इम्युनिटी पॉवर, आइएचबीएसटी से लिया हर्बल ड्रिंक का फार्मूला 

    यह भी पढ़ें: कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धाओं का शानदार स्वागत, हर घर से बरसे फूल