Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीनानगर के पास घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद भागे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 02:25 PM (IST)

    दीनानगर के पास चकरी पोस्‍ट पर पाकिस्‍तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी कोेश्‍ािश को बीएसएफ जवानों ने विफल कर दिया। बीएसएफ जवानों की फायरिंग के बाद घुसपैठ की फिराक में आए लोग भाग गए।

    पठानकोट, [वेब डेस्क]। पाकिस्तान की आेर से भारत में घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं। सोमवार तड़के दीनानगर के चकरी पोस्ट के पास पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई, लेकिन बीएसएफ जवानों ने उनकी हलचल देख ली और फायर्रिग कर दी। इससे घुसपैठ की फिराक में लगे लोग पाकिस्तान की ओर भाग गए। बताा जाता है कि इनकी संख्या करीब आठ से नौ थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्च आपरेशन चलाते जवान।

    साेमवार तड़के बीएसएफ के जवानों को पाकिस्तान की तरफ हलचल दिखाई दी। जवानों को आभास हुआ कि ये लोग घसपैठ की फिराक में हैं। उनकी संख्या करीब आठ-नौ थी।इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद घुसपेठ की फिराक में आए लोग पाकिस्तान की ओर भाग गए।

    सर्च आपरेशन चलाते जवान।

    पढ़ें : वाघा बार्डर पर रिट्रीट सेरेमनी में पाकिस्तानी दर्शकों ने फेंके पत्थर, भारत विरोधी नारेबाजी

    बीएसएफ जवानों को जिस जगह पर लोगों की हलचल दिखाई दी वह सीमा से करीब पाकिस्तान में क़रीब 500 मीटर अंदर था। बीएसएफ जवानों द्वारा फायरिंग का दूसरी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। समझा जा रहा है कि घुसपैठ का प्रयास करने वाले तस्कर भी हो सकते हैं। इस घटना के बाद बीएसएफ की आेर से चौकसी अौर बढ़ा दी गई है। बीएसएफ और पुलिस पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चला रही है।

    पढ़ें : कश्मीरी छात्रों का खन्ना के इंजीनियरिंग कालेज में हंगामा, लगाए पाक के समर्थन में नारे

    पांच-छह दिन पहले भी पठानकोट में चार-पांच संदिग्ध देखे गए थे। दो दिन तक सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। दीनानगर में थाने और पठानकोट में एयरबेस पर आतंकी हमला कर चुके हैं। वैसे भी भारत-पाक के बीच पैदा हुए तनाव के मद्देनजर इस समय सुरक्षा बल अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं।

    देखें तस्वीरें : दीनानगर के पास घुसपैठ की कोशिश, सर्च आपरेशन