Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी छात्रों का खन्‍ना के इंजीनियरिंग कालेज में हंगामा, लगाए पा‍क के समर्थन में नारे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2016 08:32 AM (IST)

    लुधियाना के खन्‍ना स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कालेज मेंं कश्‍मीरी विद्यार्थियों ने पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए व खूब हंगामा किया। उन्‍होंने बिहार व झारखंड के छात्रों को पीटा।

    जेएनएन, खन्ना (लुधियाना)। यहां जीटी रोड के किनारे लिबड़ा के पास स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कश्मीरी विद्यार्थियों ने जमकर हंगमा किया। छात्रों के दो गुुटों के बीच झगड़े के बाद कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।इस छात्रों की संख्या 35 से 40 के बीच बताया जाती है। उन्होंने लाठियों ओर बेसबाल से यहां पढ़ रहे बिहार और झारखंड के विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। इससे कई घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुधियाना के खन्ना में स्थित निजी इंजीनियरिंग कालेज में हुई घटना

    घटना यहां गुलजार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के कॉलेज हॉस्टल में हुआ। यहां पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों का बिहार व झारखंड के विद्यार्थियों से किसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि इसके बाद कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए और दूसरे गुट के विद्यार्थियों को लाठी और बेसबाल से पीटने लगे। इससे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान कश्मीरी छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। दूसरी अोर, कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने नारेबाजी से इन्कार किया है।

    कश्मीरी छात्रों की पिटाई से घायल विद्यार्थी।

    कॉलेज प्रशासन व पुलिस ने किया नारेबाजी से इन्कार

    कुछ छात्रों ने बताया कि कैंटीन में खाने की बारी को लेकर बिहार व कश्मीरी छात्रों में झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद 35-40 कश्मीरी छात्र लाठियां व बेसबाल लेकर आए और छह छात्रों पर धावा बोल दिया। इसमें तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दो अन्य को मामूली चोटें आईं। इसके बाद कश्मीरी छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

    पढ़ें : संजय सिंह ने कहा- सिद्धू ने पार्टी नहीं बनाकर पंजाब का हित किया

    घायल छात्रों की पहचान झारखंड के रांची के गांव कोकर के राजकुमार व मुकेश कुमार और बिहार के दीनदयाल के रूप में हुई है। मुकेश के सिर में 17 टांके लगे हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जगविंदर सिंह चीमा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कॉलेज कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी।

    पढ़ें : महिला को घसीट कर जेठ कमरे में ले गया व सास ने लगा दी कुंडी, फिर...

    एक छात्र ने बताया कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होता है तब भी कश्मीरी छात्र पाकिस्तान का पक्ष लेकर उन्हें चिढ़ाते हैं। इस कारण हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों में बने हुए हैं। उसका कहना था कि कॉलेज मैनेजमेंट को कश्मीरी छात्रों पर सख्त एक्शन लेना चाहिए।

    कश्मीरी छात्रों की पिटाई से घायल विद्यार्थी।

    किसी ने नारेबाजी नहीं की : एसएसपी

    एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि छात्रों में खाने की बारी को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस जांच में कश्मीर या बिहार वाली कोई बात नहीं है। किसी ने कोई नारेबाजी नहीं की। कॉलेज मैनेजमेंट ने विवाद सुलझा लिया है।

    पढ़ें : कपड़े बदल रही थी कोचिंग लेने आई लड़की, पहलवान ने बना ली वीडियो और फिर...

    दोनों पक्षों में हो गया समझौता : प्रबंधक

    गुलजार ग्रुप के प्रबंधक रमनदीप सिंह ने कहा कि बिहार के छात्रों ने किसी के बहकावे में आकर बयान दे दिया था। पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली जैसी कोई घटना नहीं हुई है। खाने की बारी को लेकर ही दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता करवा दिया गया है।