पठानकोट एयरबेस के आसपास चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय की संसदीय समिति द्वारा पठानकोट एयरबेस पर दोबारा आतंकी हमले की आशंका जताने के बाद पुलिस चौकस हो गई है।
जेएनएन, पठानकोट। केंद्रीय गृह मंत्रालय की संसदीय समिति द्वारा पठानकोट एयरबेस पर दोबारा आतंकी हमले की आशंका जताने के बाद पुलिस चौकस हो गई है। बुधवार को दिनभर पुलिस के 300 से अधिक जवानों ने पाक सीमा से सटे लगभग 23 गांवों में सर्च अभियान चलाया। वीरवार को भी पुलिस चौकस रही। हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है।
सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की विशेष निगाह है। पठानकोट एयरबेस के निकट स्थित मकानों में रहने वाले लोगों की गतिविधि पर भी पुलिस विशेष निगाह रखे हुए हैै। सूत्रों के मुताबिक एयबेस के भीतर दीवार वाले क्षेत्र में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें :पठानकोट एयरबेस पर फिर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने खंगाले 23 गांव
बता दें, बुधवार को सबसे पहले पुलिस ने गांव धीरा के पास स्थित उस क्षेत्र को घेरा जहां से आतंकियों के एयरबेस में घुसने की आशंका जताई गई थी। इसके बाद एयरबेस के साथ लगते गांव अकालगढ़ में भी लोगों के घर-घर जाकर तलाशी ली गई। पुलिस ने इस गांव की घेराबंदी कर गांववालों से पूछताछ भी की।
पुलिस की एक सर्च टीम एयरबेस स्टेशन की दीवार के साथ सटे गांव बेली महंता भी गई। यह वही गांव है जहां एक जनवरी को एसपी सलविंदर सिंह की गाड़ी मिली थी।
पुलिस ने गुज्जरों के डेरे भी खंगाले। इसके अलावा दरसोपुर, ऐंमा चांगा, पंजूपुर, फतेहगढ़, मिरजापुर, नौशहरा नंलबंदा, सिंबली गुजरा, अजीजपुर, नौरंगपुर, डेयरीवाल, लाडोचक्क गांवों में सर्च की। केंद्रीय गृह मंत्रालय की संसदीय समिति के चेयरमैन पी. भट्टाचार्य ने जम्मू में मंगलवार को कहा था कि पठानकोट एयरबेस पर फिर से हमला हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।