पठानकोट एयरबेस पर फिर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने खंगाले 23 गांव
पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा है। गृह मंत्रालय की संसदीय समिति की रिपोर्ट के बाद एयरबेस के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है व सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
जेएनएन, पठानकोट। यहां एयरबेस परिसर में फिर आतंकियों के घुसने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। एयरबेस और उसके आसपास के क्षेत्र में पुलिस व सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ अभियान देर शाम तक चला। इसमें पुलिस के 300 से अधिक जवानों ने 23 गांवों में जाकर चेकिंग की। जनवरी में आतंकी एयरबेस में जिस रास्ते से घुसे वहां सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
सर्च अभियान में जुटे हैं 300 पुलिसकर्मी, घर-घर की तलाशी
पढ़ें : मुंबई हमले से भी ज्यादा खिंचा पठानाकोट ऑपरेशन, 5 आतंकी ढ़ेर बाकी की तलाश
केंद्रीय गृह मंत्रालय की संसदीय समिति की ओर से पठानकोट एयरबेस पर दोबारा आतंकी हमले की आशंका जताने के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है। सबसे पहले पुलिस ने गांव धीरा के पास स्थित उस क्षेत्र को घेरा जहां से आतंकियों के एयरबेस में घुसने की आशंका जताई गई थी। इसके बाद एयरबेस के साथ लगते गांव अकालगढ़ में भी लोगों के घर-घर जाकर तलाशी ली गई। पुलिस ने इस गांव की घेराबंदी कर गांववालों से पूछताछ भी की।
एक गांव में सर्च अभियान चलाती पुलिस
पुलिस की एक सर्च टीम एयरबेस स्टेशन की दीवार के साथ सटे गांव बेली महंता भी गई। बेली महंता वही गांव है, जहां एक जनवरी को एसपी सलविंदर सिंह की गाड़ी मिली थी। अभियान का नेतृत्व एसएसपी राकेश कौशल ने किया। उनके साथ एसपी गुलनीत खुराना व डीएसपी सिटी मनोज ठाकुर भी शामिल हुए। हालांकि पुलिस को कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी नहीं मिली। वहीं बीएसएफ व डिफेंस सिक्योरिटी कॉप्स ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।
पढ़ें : ISI और IM की मदद से पठानकोट-2 हमले की साजिश रच रहा जैश
गुज्जरों के डेरों के साथ इन गांवों में तलाशी
पुलिस ने गुज्जरों के डेरे भी खंगाले। इसके अलावा दरसोपुर, ऐंमा चांगा, पंजूपुर, फतेहगढ़, मिरजापुर, नौशहरा नंलबंदा, सिंबली जट्टा, सिंबली गुजरा, अजीजपुर, नौरंगपुर, डेयरीवाल, लाडोचक्क गांवों में सर्च की। केंद्रीय गृह मंत्रालय की संसदीय समिति के चेयरमैन पी. भट्टाचार्य ने जम्मू में मंगलवार को कहा था कि पठानकोट एयरबेस पर फिर से हमला हो सकता है।
उन्होंने ग्रामीणों का हवाला देते हुए यह भी कहा था कि कुछ आतंकी अब भी एयरबेस के पास के गांवों में छिपे हैं। उनकी सूचना के बाद ही जिला पुलिस ने दिनभर यह अभियान चलाया। 2 जनवरी को हुए आतंकी हमले में सात जवान शहीद हो गए थे।
---------------
रिपोर्ट को गंभीरता ले रही है पुलिस : डीजीपी
उधर, डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने इंटेलीजेंस विंग के चीफ अनिल कुमार और डीजीपी लॉ एंड आर्डर हरदीप सिंह ढिल्लों को बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने के साथ सर्च ऑपरेशन के आदेश जारी किए हैं। डीजीपी ने कहा कि पठानकोट व गुरदासपुर के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। पठानकोट एयरबेस जाने वाले रास्तों पर भी विशेष नाके लगाए जा रहे हैं। पंजाब पुलिस संसदीय समीति की रिपोर्ट को गंभीरता से ले रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।