डाक टिकट पर श्रीराम, सीता व हनुमान के चित्र से उठा विवाद
भारत सरकार द्वारा जारी किए गए डाक टिकट पर हिंदू देवताओं की फोटो पर आपत्ति उठाई गई है। हिंदू नेता ने पीएम को पत्र लिखकर इन डाक टिकटों को बंद करने की मांग की है।
मोगा [विनय शौरी]। दिवाली से ठीक पहले डाक विभाग की ओर से जारी किए गए श्रीराम, सीता और हनुमान के चित्रों वाला डाक टिकटें जारी करने पर विवाद पैदा हो गया है। इन टिकटों पर हिंदू संगठनों को इस बात को लेकर आपत्ति है कि इनके प्रयोग के दौरान कुछ लोग थूक से चिपकाएंगे तो डाक विभाग इन पर काली स्याही के स्टैंप लगाएगा। साथ ही प्रयोग के बाद लिफाफे के साथ फेंक दिया जाएगा तो लोगों के पैरों तले रौंदा जाएगा। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए की अवहेलना है। इससे हिंदुओं की भावनाएं आहत होंगी।
मोगा के हिंदू नेता रवि पंडित ने अपने साथियों के हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है। उन्होंने डाक टिकटों पर हिंदू देवताओं की तस्वीरों के प्रयोग को बंद करने की मांग ही है। उन्होंने कहा हिंदुओं के अराध्य देवों के चित्र डाक टिकटों पर लगाने से उनका अपमान होगा। अगर सरकार ने सुनवाई नहीं की तो वे इसको लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि श्री राम, सीता और हनुमान जी की तस्वीरों वाले डाक टिकटों से धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे इसके लिए उनलोगों ने जिले के मुख्य डाकघर पहुंचकर सभी 1600 डाक टिकट खरीद लिए। ङ्क्षहदू नेताओं ने कहा कि वे अदालत में इन टिकटों को पेश कर अपना पक्ष रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।