नोट बंद हुए तो पत्नी बोली मेरे पास हैैं 20 लाख, फिर जो हुआ वो सबने देखा
1000 व 500 के नोट पति-पत्नी में झगड़े का कारण बन गए। दरअसल पत्नी ने छिपाकर 20 लाख रुपये रखे थे, जबकि पति आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।
जेएनएन, बुढलाडा (मानसा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई 500 व 1000 रुपये के नोटों की पाबंदी से लोगों में अफरातफरी है। यह नोट यहां एक दंपती के बीच तकरार की वजह बन गए। दरअसल, पति आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, जब पत्नी रोज-रोज पति की जेब से पैसे निकालकर उन्हें लॉकर में डाल रही थी। जब 500 व 1000 के नोट बंद होने की घोषणा हुई तो पत्नी ने पति से कहा कि उसके पास 500-500 व हजार के 20 लाख के नोट हैैं। बस फिर क्या था दोनों में झगड़ा शुरू हो गया।
व्यापारी पति की जेब से पत्नी कभी 500 तो कभी 1000 रुपये निकालकर संभालती रहती थी। दो दिन पूर्व जब इन नोटों को बंद किए जाने की घोषणा हुई तो पत्नी ने सारी बात पति को बताई। पति इस पर गुस्सा गया।
पढ़ें : पति छह साल बाद दुबई से लौटा तो पत्नी से करने लगा ऐसी हरकत
उसने कहा कि वह पिछले एक साल से आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था, लेकिन पत्नी ने एक बार भी यह बात नहीं बताई। अब जब उसने यह बात बताई तो उसने उसे और परेशानी में डाल दिया।
पढ़ें : करोड़ों का सोना घंटों में बिका, दो ने कराए सवा चार लाख के रेल टिकट बुक
दोनों घर में इस कदर झगडऩे लगे कि मोहल्ले वाले भी घर के बाहर खड़े हो गए। बाद में आसपास के लोगों व दोस्तों ने मामला घर में बैठकर ही निपटाने की सलाह देते हुए दोनों में सुलह करवाई। घंटों बाद कहीं जाकर मामला शांत हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।