Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अज्ञात लोगों ने की एएसआइ से मारपीट, वीडियो वायरल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2016 12:22 PM (IST)

    लुधियाना के घंटा घर इलाके में कुछ लोगों ने दिन-दहाड़े पुलिस कर्मी से मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपी सट्टा लगे रहे थे। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

    Hero Image

    लुधियाना, [वेब डेस्क]। लुधियान में बीच बाजार कुछ अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट की। घटना के वक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मी घंटा घर इलाके में ड्यूटी पर तैनात बताया जा रहा है। पुलिस की मानें तो आरोपी दिन-दहाड़े सट्टा लगा रहे थे। इस पर पुलिस कर्मी ने उन्हें टोका तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया और मीडिया में आ गया है। वीडियो में सिर्फ पुलिस कर्मी का ही चेहरा दिख रहा है।

    पढ़ें : पुलिसकर्मी ने चार माह में निगले 40 चाकू, पेट में दर्द हुआ तो खुला राज

    मारपीट का शिकार पंजाब पुलिस का एएसआइ। (वीडियो से स्क्रीनशॉट)

    साथ ही वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि पुलिस वाले ने उनसे रिश्वत मांगने की कोशिश की हो। हालांकि सच्चाई से पर्दा उठना अभी बाकी है।

    फिलहाल, पुलिस ने एएसआई पर हमला करनेे के आरोप में पांच लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

    पंजाब की ताजा और बड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें