अमेरिका में जेल से छूटे तो लुधियाना में नशा तस्करी में जुटे थे दो NRI, गिरफ्तार
एसटीएफ ने नशा तस्करी के धंधे में लिप्त दो एनआरआइज को पांच किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। दोनों अमेरिका में भी तस्करी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।
जेएनएन, लुधियाना। अमेरिका में नशा बेचने के मामला में सजा काटकर भारत लौटे दो एनआरआइज को लुधियाना एसटीएफ की टीम ने पांच किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। दोनों ने अमेरिका में सजा काटकर लौटने के बाद पंजाब में नशा तस्करी का जाल फैलाया था। उनसे पूछताछ के बाद बड़े नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
पकड़े गए दोनों एनआरआइ पलविंदरजीत सिंह और रविंदर सिंह मूलरूप से जालंधर के गोराया के रहने वाले हैं। वह अमेरिका में भी नशा तस्करी का धंधा करते थे। वहां इस मामले में सजा मिलने के बाद जब पर छूटे तो पुलिस उन पर निगाह रख रही थी। इसलिए वह तस्करी का धंधा करने पंजाब आए। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।