Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा तस्कर को मिली 12 वर्ष की कैद, जुर्माना ने देने पर बढ़ेगी अवधि

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 12:16 PM (IST)

    न्यायधीश हरबंस सिंह लेखी की अदालत ने बुधवार को हत्या के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।

    नशा तस्कर को मिली 12 वर्ष की कैद, जुर्माना ने देने पर बढ़ेगी अवधि

    जेएनएन, अमृतसर। न्यायधीश अवतार सिंह की अदालत ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी का दोषी करार देते हुए 12 साल की कैद और डेढ़ लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अर्थ दंड का भुगतान न करने पर दोषी को छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी। थाना सुल्तानविंड पुलिस ने नवंबर 2013 को मकबूलपुरा निवासी कमलजीत सिंह को काबू कर उसके कब्जे से सौ ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्यारे को उम्रकैद

    न्यायधीश हरबंस सिंह लेखी की अदालत ने बुधवार को हत्या के मामले में एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। हालाकि मामले में महिला सहित तीन लोगों पर आरोप साबित नहीं होने पर उन्हें बरी कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार के विरुद्ध 'जबर विरोधी लहर' चलाएगा अकाली दल

    गेट हकीमा थाने की पुलिस ने अक्तूबर 2015 को झब्बाल रोड स्थित इंद्रा कालोनी निवासी बंटी के बयान पर उसके भाई अनिल कुमार उर्फ नीलो की हत्या के आरोप में इलाके में रहने वाले गुरजीत सिंह उर्फ बाबा शिव, सन्नी, रोहित और संतोष कुमारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। सुनवाई के दौरान गुरजीत सिंह उर्फ शिव बाबा को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।

    यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस व सीबीआइ के लिए अनसुलझी पहेली बने छह हत्याकांड