पंजाब पुलिस व सीबीआइ के लिए अनसुलझी पहेली बने छह हत्याकांड
पंजाब में पिछले 16 माह में छह एेसे हत्याकांड हुए जो हाई प्रोफाइल थे, लेकिन पंजाब पुलिस और सीबीआइ के लिए संयह हत्याकांड चुनौती बने हुए हैं।
जेएनएन, जालंधर। पंजाब में पिछले करीब 16 महीने में छह ऐसे हत्याकांड हुए, जिनमें आज तक जांच एजेंसियों को कोई सफलता नहीं मिली है। हत्यारे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और जांच एजेंसियों के हाथ सीसीटीवी फुटेज के अलावा कुछ नहीं लग रहा। धर्मगुरुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
नामधारी समुदाय की माता चंद कौर, आरएसएस नेता व पूर्व ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा मामले की जांच सीबीआइ कर रही है, लेकिन दस माह बाद भी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के हाथ खाली हैं। शिवसेना नेता दुर्गा गुप्ता, हिंदू तख्त के नेता अमित शर्मा, डेरा सच्चा सौदा प्रेमी सतपाल व रमेश और पादरी सुल्तान मसीह हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस कर रही है। इन सभी वारदातों में अहम पहलू यह है कि बदमाशों ने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया है।
वहीं, ज्यादातर हत्याओं में प्वांइट 32 बोर की रिवॉल्वर से वारदात को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं हत्याओं के लिए शनिवार का दिन और शाम का समय ही चुना गया। बदमाश एक पर एक वारदात करते जा रहे हैं, लेकिन पुलिस की सारी सुरक्षा व्यवस्था व चौकसी फेल साबित हो रही है। पुलिस व जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस इन मामलों में विदेशी फंडिंग और पाकिस्तानी हाथ होने की बात भी कह रही है। पादरी हत्याकांड में भी डीजीपी ने आतंकी साजिश की आशंका जताई है।
-------
नामधारी समुदाय की माता चंद कौर
-लुधियाना में 4 अप्रैल 2016 को गुरुद्वारा भैणी साहिब के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने नामधारी समुदाय के प्रमुख स्व. जगजीत सिंह की पत्नी माता चंद कौर की गोली मार हत्या दी।
-आईजी और पुलिस कमिश्नर स्तर पर एसआइटी बनाई गई थी। पांच महीने तक पुलिस ने इस मामले की जांच की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं आया।
सीबीआई जांच
-17 सितंबर को मामला सीबीआइ को सौंपा गया। सीबीआइ टीम ने क्राइम सीन देखा और चश्मदीदों से कई बार पूछताछ की, लेकिन दस माह बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है।
शिवसेना नेता दुर्गा गुप्ता
23 अप्रैल 2016 को बाइक सवार बदमाशों ने खन्ना (लुधियाना) में शिवसेना नेता दुर्गा गुप्ता को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
-आइजी व एसएसपी के स्तर पर एसआइटी बनाई गई। अभी भी मामले की जांच पंजाब पुलिस के पास है। पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन करीब पंद्रह माह बाद भी जांच का कोई नतीजा नहीं निकला।
आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा
-6 अगस्त, 2016 को रात करीब 8.15 बजे जालंधर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके ज्योति चौक के पास आरएसएस नेता व पूर्व ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा को गोली मारी गई। डीएमसी अस्पताल लुधियाना में 22 सितंबर को उन्होंने दम तोड़ दिया।
-एसआइटी बनाई गई। शहर के बहुत सारे सीसीटीवी फुटेज निकाले गए। नकाबपोश हमलावरों के पोस्टर जारी हुए। हमलावरों का सुराग देने वालों को नौकरी व दस लाख रुपये देने की घोषणा की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
सीबीआइ जांच
16 अगस्त को मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी गई, लेकिन 11 माह बाद भी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस कमिश्नर पीके सिन्हा का कहना है कि पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है।
हिंदू नेता अमित शर्मा
लुधियाना में 14 जनवरी 2017 की रात को करीब आठ बजे को ङ्क्षहदू तख्त के जिला प्रधान अमित शर्मा को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
-डीआइजी, आइजी व पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में टीम बनाई गई थी। 6 महीनों से पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक उसके हाथ सिवाए सीसीटीवी फुटेज के कुछ नहीं है।
डेरा प्रेमी सतपाल व रमेश
-25 फरवरी 2017 की रात साढ़े 8 बजे दो बाइक सवारों ने गांव जगेड़ा, खन्ना में डेरा सच्चा सौदा प्रेमी सतपाल शर्मा व रमेश को डेरे की कैंटीन में गोली मारकर हत्या कर दी।
-आइजी इन्वेस्टिगेशन व एसएसपी खन्ना उक्त मामले की जांच कर रहे हैं। पांच महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक सीसीटीवी फुटेज के अलावा पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। परिवार को नौकरी व पैसे दे दिए गए हैं।
पादरी सुल्तान मसीह
-लुधियाना में 15 जुलाई 2017 को पादरी सुल्तान मसीह को बाइक सवार बदमाशों ने रात पौने नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी।
-डीसीपी क्राइम, एसीपी क्राइम मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक सिर्फ सीसीटीवी फुटेज ही लगा है। नाराज समुदाय के लोगों को पुलिस प्रशासन ने किसी तरह शांत करवाया है। परिवार ने आरोपियों के न पकड़े जाने पर संघर्ष की धमकी दी है। पादरी सल्तान मसीह को कुछ दिन से सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं।
----------
सभी हत्याकांड एक जैसे ही हैं। लिहाजा अब सभी मामलों की फुटेज और केसों को एक साथ क्लब करके जांच की जा रही है, जिसमें पुलिस के हाथ काफी कुछ लग सकता है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-सुरेश अरोड़ा, डीजीपी पंजाब।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।