Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रामा रच कर घर से भागी थीं दो बहनें, पैसे खत्‍म हुए तो अक्‍ल आई ठिकाने

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jul 2017 01:42 PM (IST)

    दो बहनें खूब पैसा कमाने के लिए नहर में डूबने का ड्रामा कर घर से भाग गईं। वे दिल्‍ली पहुंच गई। वहां पैसे खत्‍म हो गए तो माेबाइल बेचकर वे घर लौटीं।

    ड्रामा रच कर घर से भागी थीं दो बहनें, पैसे खत्‍म हुए तो अक्‍ल आई ठिकाने

    जेएनएन, काहनूवान (गुरदासपुर)। सठियाली में यूबीडीसी नहर में सेल्फी लेते डूबने का ड्रामा रचने वाली दोनों युवतियां अमृतसर में मिली हैं। दोनों खूब पैसा कमाना चाहती थीं और इसलिए नौकरी की तलाश में गई थीं। वे चंडीगढ़ हाेते हुए दिल्‍ली चली गईं। वहां नौकरी नहीं मिली आैर सारे पैसे खत्‍म हो गए तो अपना कीमती मोबाइल बेचकर दोनों वापस आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लवप्रीत माही व निशा ने बताया कि वे 14 जुलाई को सठियाली पुल से एक ट्रक पर लिफ्ट लेकर श्रीहरगोबिंदपुर पहुंचीं। वहां से बस लेकर चंडीगढ़ और उसके बाद ट्रेन से नई दिल्ली चली गईं। तीन दिन दिल्ली में रहने के बाद उनके पैसे खत्म हो गए, तो अपना कीमती मोबाइल तीन हजार रुपये में बेच दिया।

    यह भी पढ़ें: गरीबी के आगे जिगर के टुकड़े की मौत का गम भी पड़ गया छोटा, शव लेने से किया मना

    दाेनों ने बताया कि इसके बाद 17 जुलाई की शाम को वे ट्रेन से अमृतसर आ गईं। यहां पहुंचकर दोनों थाना कोतवाली  गईं और पूरी कहानी पुलिस को बताई। फिर अमृतसर पुलिस उन दोनों को घर पहुंचाया।

    लवप्रीत ने बताया 'मैं और निशा कोई अच्छी नौकरी हासिल कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थीं। पर दिल्ली पहुंचकर हमारे पैसे खत्म हो गए और हम दोनों को कहीं नौकरी नहीं मिली। इसके बाद हमें अपनी गलती का अहसास हुआ और घर लौट आईं।'

    यह भी पढ़ें: प्रेमी जोड़े ने लगाई नहर में छलांग, प्रेमिका को लोगों ने बचाया, प्रेमी का पता नहीं

    बता दें कि 14 जुलाई को नजदीकी गांव सठियाली की इन युवतियों के लापता होने के बाद हंगामा हो गया था। उनकी छोटी बहन ने लोगों को बताया कि दोनों के सेल्फी लेते समय नहर में गिर गईं अौर उसमें बह गईं।  उनकी तलाश में पुलिस बल समेत गोताखोरों की मदद ली गई।  बाद में पता चला कि वे नहर में नहीं गिरीं बल्कि वहां से कहीं भाग गई हैैं।

    नहीं की गई कोई कानूनी कार्रवाई

    '' अमृतसर पुलिस से दोनों के अमृतसर में होने के बारे में सूचना मिलने के बाद गुरदासपुर के एसएसपी भूपेंद्रजीत सिंह विर्क के ध्यान में सारा मामला लाया गया और बाद में दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। युवतियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

                                                                                                - हरजीत सिंह, इंचार्ज, थाना काहनूवान।