दो लड़कियों में हुआ प्यार, घर से भाग कर आपस में रचाई शादी
लुधियाना में दो लड़कियों का प्यार चर्चा का विषय बना हुआ है। 19 साल की युवती और 17 साल की किशाेरी का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि वे घर से भाग गईं औंर ...और पढ़ें

लुधियाना, [राजन कैंथ]। यहां 19 साल की एक युवती और 17 साल की किशोरी पक्की सहेली थीं। इसी दाैरान दोनों के बीच दोस्ती के बढ़कर रिश्ते यानि समलैंगिक संबंध कायम हो गए, लेकिन दोनों के परिवाराें का इसकी भनक तक नहीं लगीं। करीब 12 दिन पहले दोनों अचानक लापता हाे गईं तो परिवार वाले परेशान हो गए। किसी अनहोनी की आशंका में दोनों के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दी। इसी बीच, अचानक दोनों थाने पहुंचीं और पूरे मामले से पर्दा हटाया। उन्होंने जो कुछ बताया उससे पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। दोनों ले बताया कि उन्होंने आपस में शादी कर ली है और अब वे पति-पत्नी हैं।
पुलिस के सामने पहुंची दोनों लड़कियों ने बताया कि वे एक-दूसरे से अलग नहीं रह सकतीं। लुधियाना में महिला समलैंगिक का यह पहला मामला है। इनमें एक बालिग हैं एक नाबालिग है। 15 फरवरी को विजय नगर इलाके से 19 साल की युवती व 17 साल की किशोरी अचानक लापता हो गई थीं।
पढ़ें : 14 साल की लड़की को अगवा कर 10 दिनों तक लूटी अस्मत, फिर उठाने की दे रहे धमकी
दोनों परिवारों ने अपने स्तर पर दोनों की तलाश की। लेकिन, उनका पता नहीं चला तो मामले की शिकायत सलेम टाबरी थाना में को दी गई। पुलिस ने मामले में दोनों परिवारों की डीडीआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पहले तो यह अंदेशा हुआ कि कहीं दोनों किसी अनहोनी का शिकार न हो गईं हों। बाद में किशोरी के परिवार ने आरोप लगाया कि युवती उसे बहला फुसला कर अपने साथ ले गई है। उनका आरोप था कि युवती पहले भी इलाके की दो किशोरियों को इसी प्रकार बहला फुसला कर ले जा चुकी है।
जांच में सच्चाई सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने युवती के परिवार पर दवाब बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों परिवारों से युवती व किशोरी का बर्थ सर्टिफिकेट लाने के लिए कहा। शुक्रवार शाम सब्जी मंडी के एक आढ़ती ने पुलिस स्टेशन पहुंच कर सूचना दी कि किशोरी व युवती काकोवाल रोड पर देखी गइ हैं।
इसके बाद पुलिस टीम ने वहां दबिश दी। गली नंबर दो के एक मकान में युवती व किशोरी पुलिस को मिल गईं। दोनों को थाने लाया गया। वहां पहुंच कर दोनों ने जो खुलासा किया, उससे पुलिसकर्मियों को भी आसानी से यकीन नहीं हुआ।
दोनों ने बताया कि 15 फरवरी को ही दोनों ने भगवान को साक्षी मान कर आपस में शादी कर ली। इसमें युवती दूल्हा बनी और किशोरी दुल्हन। वहां दो नंबर गली में दोनों किराये का कमरा लेकर रहने लगी और गली नंबर पांच स्थित एक फैक्टरी में दोनों काम करने लगीं।
दोनों परिवारों ने जब किशोरी व युवती को अपने अपने घर ले जाना चाहा तो उन्होंने साथ जाने से साफ मना कर दिया। उनका कहना था कि वो दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। अब उनका अलग रहना संभव नहीं है। दोनों परिवारों के जोर डालने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में पुलिस ने इस चेतावनी के साथ दोनों को उनके परिवारों के साथ भेज दिया कि वे दोनों को दूर रखें।
9999

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।