Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात को फैक्टरी में सोई थी महिला मैनेजर, अचानक चार लोग आए और फिर...

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 07:41 PM (IST)

    फैक्ट्री की महिला मैनेजर रात को फैक्टरी में ही सोई थी। इसी दौरान अचानक चार लोग आए और फिर उसे बंधक बना दिया।

    जेएनएन, लुधियाना। यहां के नीची मंगली इलाके में एक फैक्टरी की महिला मैनेजर रात को फैक्टरी में ही बने एक कमरे में सोयी थी। इसी दौरान अचानक चार लोग आए और उसे बंधक बनाकर लूटपाट की। महिला की शिकायत पर थाना साहनेवाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित सपना शर्मा के मुताबिक वह फेज-8 स्थित परमा इंटरप्राइजेज में मैनेजर है। 15 सितंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे फैक्टरी बंद होने के बाद वह फैक्टरी की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर सो गई। रात 2 बजे चार नकाबपोश फैक्टरी में घुस आए और उनके कमरे में आ गए।

    इस दौरान एक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिसा और उसी के दुपट्टे से हाथ बांध दिए। इसके बाद लुटेरों ने फैक्टरी में रखी अलमारी से एक लाख की नगदी निकाल ली। जाते हुए आरोपी उसके पर्स से 7 हजार रुपये और उसकी बालियां भी ले गए।

    पढ़ें : बेटी ने मां को बहाने से भेजा बाजार, फिर ...

    इसके बाद उसने खुद को छुड़वाया और इसकी सूचना मालिक व पुलिस को दी। आरोपी फैक्टरी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

    पढ़ें : महिला युवक के साथ कमरे में भतीजी को कर देती थी बंद, ...फिर होता था यह

    comedy show banner
    comedy show banner