Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक टिप्पणी मामले में फिर कोर्ट पेश नहीं हुई राखी, अरेस्ट वारंट जारी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Aug 2017 09:20 PM (IST)

    धार्मिक टिप्पणी मामले में राखी सावंत को फिर कोर्ट के सख्त रवैये का सामना करना पड़ा। राखी सोमवार को पेश नहीं हो हुई। जिसके चलते कोर्ट ने अरेस्ट वारंट ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    धार्मिक टिप्पणी मामले में फिर कोर्ट पेश नहीं हुई राखी, अरेस्ट वारंट जारी

    जेएनएन, लुधियाना। अमेरिका में शूटिंग के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत सोमवार को कोर्ट में नहीं पेश हो सकी। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विश्व गुप्ता की अदालत ने उनके खिलाफ 5 सितंबर के लिए अरेस्ट वारंट जारी करने के आदेश दे दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच राखी सावंत के वकील ने सेशन कोर्ट में अर्जी लगाकर मांग करते हुए कहा की उन्हें निचली अदालत में पेश होने के लिए समय दिया जाए। अदालत ने जब पेश होने के निर्देश दिए थे, तब वह देश में नहीं थीं। इस पर सेशन जज गुरबीर सिंह की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होगी। सेशन जज गुरबीर सिंह की अदालत ने पहले उन्हें जमानत देते हुए सात अगस्त को निचली अदालत में पेश होने व पुन: जमानती बांड भरने के आदेश दिए थे।

    यह भी पढ़ें: राखी बांधने आई थी बहन, घर की दहलीज पर ही मिली भाई और भाभी की लाश

    उल्लेखनीय है कि लुधियाना के वकील नरेंद्र आद्या ने राखी के विरुद्ध एक फौजदारी शिकायत दायर कर आरोप लगाया था की उन्होंने एक टीवी चैनल में भगवान श्री वाल्मीकि के विरुद्ध अपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। अदालत ने संज्ञान लेते हुए राखी को अदालत में तलब कर लिया था। इस केस में समन भेजे जाने के बावजूद जब राखी अदालत में पेश नहीं हुईं तो पहले उनके जमानती वारंट जारी किए गए। इस पर भी जब वह अदालत में पेश नहीं हुईं तो अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिए थे।

    यह भी पढ़ें: विवाद का बदला लेने के लिए दो युवकों ने किया महिला से दुष्कर्म