Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति विवाहेत्तर संबंधों में रोड़ा बना तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 03:25 AM (IST)

    एक महिला का पति जब उसके विवाहेत्तर संबंध में रोड़ा बना तो उसने प्रेमी व उसके दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दिया है।

    पति विवाहेत्तर संबंधों में रोड़ा बना तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या

    जेएनएन, जगराओं (लुधियाना)। गांव भैणी दरेड़ा में एक पति उसके विवाहेत्तर संबंधों में रोड़ा बना तो उसने प्रेमी व उसके तीन साथियों के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया। पति की हत्या के बाद महिला उसे इलाज के लिए रायकोट के एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसके पति जगपाल सिंह उर्फ काला को मृत घोषित कर दिया। थाना रायकोट सदर पुलिस ने मृतक की पत्नी हरजीत कौर व उसके साथ कत्ल में शामिल प्रेमी दविंदर सिंह उर्फ बिंदा वासी जौंहला रोड रायकोट, बिंदा के साथी सुरजीत राम उर्फ बबू वासी रायकोट, जगदेव सिंह उर्फ निक्कू वासी जलालदीवाल व जसविंदर सिंह निवासी गांव गोंदवाल के खिलाफ साजिश करके कत्ल की धाराओं तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला मृतक के भाई गुरप्रीत सिंह गोरा ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दविंदर सिंह उर्फ बिंदा, सुरजीत राम उर्फ बबू, जगदेव सिंह उर्फ निक्कू व जसविंदर सिंह गोंदवाल अवैध शराब की तस्करी करते थे। जगपाल सिंह उर्फ काला जो ड्राइवर था इनके साथ शराब तस्करों की अवैध शराब बेचता था। इसी कारण चारों का उसके घर आना-जाना था।

    इस दौरान जगपाल सिंह उर्फ काला की पत्नी हरजीत कौर के दविंदर सिंह उर्फ बिंदा के साथ अवैध संबंध बन गए। हरजीत कौर इन संबंधों में अपने पति जगपाल सिंह काला को रुकावट समझने लगी थी। बीती रात करीब 12 बजे चारों आरोंपी जगपाल सिंह उर्फ काला के घर गए। हरजीत कौर ने उनको घर के अंदर दाखिल कर पांचों ने मिलकर जगपाल सिंह काला का रस्सी से गला घोंटकर कत्ल कर दिया।

    यह भी पढ़ें: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में इंस्पेक्टर और एएसआइ सस्पेंड

    आरोपियों ने अस्पताल ले जाने का रचा नाटक

    दविंदर सिंह बिंदा, सुरजीत राम उर्फ बबू, जगदेव सिंह उर्फ निक्कू व जसविंदर सिंह कत्ल को अंजाम देकर फरार हो गए। बाद में हरजीत कौर ने शोर मचाकर मृतक जगपाल सिंह काला के घर के नजदीक रहते गुरप्रीत सिंह गोरा को बुला लिया। हरजीत कौर ने अपने जुर्म पर पर्दा डालने के लिए अपने पति को रायकोट के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने का ड्रामा रचा।

    गुरप्रीत सिंह गोरा ने घटना की सूचना थाना सदा रायकोट को दी। थाना सदर के एसएचओ जसबीर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित अस्पताल पहुंच कर जगपाल सिंह काला के शव को कब्जे में कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुधार के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: संबंध बनाने के बाद शादी से मुकरा फेसबुक फ्रेंड, युवती ने धुनाई की तो हुआ राजी

    comedy show banner
    comedy show banner