संबंध बनाने के बाद शादी से मुकरा फेसबुक फ्रेंड, युवती ने धुनाई की तो हुआ राजी
दिल्ली की युवती की अंबाला के युवक से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोनों के संबंध भी बन गए, लेकिन शाद की बात पर युवक मुकर गया। इसके बाद युवती ने उसकी जमकर धुनाई की।
जेएनएन, अंबाला। फेसबुक की दोस्ती कब प्यार में बदल गई युवती को पता ही नहीं चला। दोनों चैटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए, लेकिन जब लड़की ने शादी की बात की तो युवक ने इन्कार कर दिया। इस पर युवती ने युवक की जमकर धुनाई की। मामला वूमैन सेल पहुंचा तो युवक शादी के लिए राजी हुआ और दोनों के बीच समझौता हो गई।
छावनी निवासी युवक की फेसबुक पर दोस्ती दिल्ली में नौकरी करने वाली एक युवती से हुई। दोनों घंटों एक-दूसरे के साथ चैटिंग करने लगे। युवक ने उसे अंबाला बुलाया तो वह मिलने आ गई। दोनों के बीच यहां शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए। इसके बाद दोनों घूमने गए। दोनों के बीच इस दौरान भी संबंध बने।
इस दौरान युवती ने युवक को शादी के लिए कहा तो उसने इन्कार कर दिया। इसके बाद युवक ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। रविवार रात को युवती अंबाला पहुंची और रातभर स्टेशन पर इंतजार करने के बाद सुबह किसी और के फोन से युवक के साथ युवक से बात की और उसे इंदिरा पार्क में आने को कहा।
उसने युवक से शादी करने को कहा, लेकिन युवक ने इससे इन्कार कर दिया। दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। यहां तक दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ भी उठाया। युवती युवक से बीस निकली। उसने युवक की जमकर पिटाई की। इस दौरान पार्क में लोग भी उसे देखते रहे। बाद में युवक के भाई ने उसे बचाया।
इसके बाद मामला वूमैन सेल पहुंचा। पहले तो युवती युवक के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात पर अड़ी रही लेकिन बाद में माफी मांगने और शादी करने की बात पर समझौता हो गया। युवती मूल रूप से नेपाल के काठमांडू की रहने वाली है।
यह भी पढ़ें: अपहरण कर साढ़े चार माह तक सामूहिक दुष्कर्म, गर्भवती हुई लड़की
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।