Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा युवती नाजायज संबंधों के चक्रव्‍यूह में ऐसे फंसी कि जान पर बन आई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 08:29 AM (IST)

    एक शादीशुदा युवती ने एक युवक के प्‍यार में पड़कर पति को छोड़ दिया। फिर प्रेमी ने अपने एक दोस्‍त से उसके नाजायज संबंध के शक में युवती का गला घोंटकर झाडि़यों में फेंक दिया।

    जेएनएन, लुधियाना। एक युवती प्यार और नाजायज संबंधों के ऐसे चक्रव्यूह में फंस गई कि न तो घर की रही न घाट की। इस शादीशुदा युवती ने जिस युवक के प्यार में फंसकर अपना सब कुछ छोड़ दिया था, उसी ने उसका गला घोंट दिया और झाडि़यों में फेंक दिया। युवती को लोगाें ने देख लिया तो उसे अस्पताल पहुंचाया। समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, युवती युवक के प्यार में पागल होकर अपना घर-परिवार छाेड़कर प्रेमी के पास आ गई। दोनाें साथ रह रहे थे कि इसी बीच, प्रेमी को शक हुआ कि युवती का उसके दोस्त से नाजायज संबंध है। इसके बाद उसने प्रेमिका के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया अौर उसे मरा समझ कर झाडि़यों में फेंक दिया। लोगों ने युवती को वहां देखा तो उसे गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया।

    पढ़ें : प्रेमी ने दिया धोखा तो मन बहलाने सुखना झील पहुंची युवती, फिर अचानक...

    मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता के बयान के बाद मामला दर्ज कर लिया अौर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि शादीशुदा युवती को सन्नी नामक युवक से प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। दोनों का यह रिश्ता इतना आगे बढ़ा कि युवती अपने पति से अलग होकर सन्नी के पास गई।

    पढ़ें : मायके गई थी पत्नी, वापस आई तो पति की करतूत जान उड़ गए होश

    बताया जाता है कि वह सन्नी के साथ रह रही थी। दोनों के बीच सब कुछ ठीकठाक चल रहा था कि अचानक उनके बीच युवक का एक दोस्त आ गया। सन्नी अपने दोस्त अमित के साथ बैठकर अक्सर शराब पीता था। अमित का उसके घर भी आना-जाना था। अमित युवती की चर्चा करता था और इससे सन्नी के कान खड़े गए।

    सन्नी को शक हुआ कि उसकी प्रेमिका के अमित के साथ नाजायज संबंध हैं। इस वजह से प्रेमी और प्रेमिका के बीच कहासुनी और झगड़ा भी हुआ। इसके बाद, सन्नी ने 20 अक्टूबर को युवती का उसे दुपट्टे से गला घोंट दिया और उसे मरा समझकर झाडिय़ों में फेंक दिया।

    सन्नी जब वहां उसे फेंक कर चला गया तो थोड़ी देर बाद लड़की को थोड़ा होश आया और वह कराह रही थी तो उसकी आवाज सुनकर पास से गुजर रहे लोग वहां पहुंचे। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। युवती ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। इसी बीच, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में है। पुलिस ने उसे फौरन दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।