'अज तुसी वेखो सुसाइड ऑन लाइव' कह Facebook पर लाइव हो लगाया फंदा
युवक ने फेसबुक पर पहले आत्महत्या करने की बात लिखी और फिर लाइव होकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान दोस्त दरवाजा खटखटाता रहा।
लुधियाना [भूपेंदर भाटिया/अर्शदीप सिंह]। शहर के सलेम टाबरी इलाके में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव हो खुद को फंदा लगा लिया। जब दोस्त ने फंदा लगाते लाइव देखा तो तुरंत उसके घर पहुंचा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने में वह असफल रहा। आत्महत्या करने से पहले पायल निवासी राजविंदर सिंह (32) ने फेसबुक पर ही सुसाइड नोट भी लिख दिया।
राजविंदर एक मोबाइल टावर पर नौकरी करता था और सलेम टाबरी इलाके में ही किराये के कमरे में रह रहा था। मंगलवार को उसके दोस्तों ने जब फेसबुक पर राजविंदर को लाइव देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे थाना सलेम टाबरी एसएचओ अमनदीप सिंह ने दरवाजा तोड़ शव बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि राजविंदर सिंह शराब पीने का आदी था और काफी समय से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की।
'आइ लव यू, आइ मिस यू' बोल हुआ फेसबुक पर लाइव
राजविंदर ने जब फेसबुक लाइव कर आत्महत्या की प्रक्रिया शुरू की तो उसके चेहरे पर कोई घबराहट नहीं थी। उसने आत्महत्या करने से पहले कहा कि आई लव यू, आई मिस यू। पंजाबी में उसने कहा, अज तुसी वेखो, सुसाइड ऑन लाइव (आज आप देखो सुसाइड ऑन लाइव)। इसके बाद उसने एक टेबल लगाया। रस्सी पंखे की कुंडी पर पहले से लटकाई हुई थी और फिर बड़े इत्मीनान से फंदा बना गले में डाला।
इसी दौरान उसने दोस्त लाडी का नाम लिया। इसी बीच, लाइव देख लाडी घर के बाहर पहुंच गया। उसने आवाज लगाकर कहा कि कुंडी खोल यार। इस पर उसने कहा कि फेसबुक में देख यार लाडी, कितना बढ़िया सीन चल रहा है। लाडी लगातार दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन उसने नहीं खोल। राजविंदर ने कहा, तोड़ना है तोड़ ले, यह खुलेगा नहीं। मैैं तेरा उस्ताद हूं। दोस्त मिन्नत करता रहा कि दरवाजा खोल पर उसने दरवाजा नहीं खोला। फिर उसने कहा, रस्सी तो बांध दी है, पता नहीं गला घोटेगी की नहीं। फिर उसने गले में फंदा फिट कर बोला, लव यू, मिस यू। आज मेरा अंतिम दिन है... ओके।
इसके बाद बोला...भाइयों मुझे नहीं पता कि कौन कौन आनलाइन हैैं, लेकिन मेरी आत्महत्या में किसी का कोई दोष नहीं है। मैैं खुद मरने लगा हूं। किसी की कोई भूमिका नहीं है। न मेरे मां बाप की, न ही किसी और की। गलतफहमी में लगकर दोस्त मरना पड़ रहा। अंत में भावुक होकर गाली देते हुए कहने लगा 'पर जिंदगी बहुत प्यारी थी। हालांकि फंदा लगाने के बाद की वीडियो लाइव नहीं हो सकी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।