Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आठवीं की छात्रा को अपने पास बुला लेता था प्रिंसिपल, फिर करता रहता छेड़छाड़

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 07:52 PM (IST)

    स्कूल प्रिंसिपल छात्रा को अपने पास बुलाकर उससे अश्लील हरकतें करता था। पंचायत को पता चलने पर उसने प्रिंसिपल की जमकर धुनाई की।

    आठवीं की छात्रा को अपने पास बुला लेता था प्रिंसिपल, फिर करता रहता छेड़छाड़

    जेएनएन, कपूरथला। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फत्तूढींगा के प्रिंसिपल पर आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। छात्रा ने बताया कि अक्सर प्रिंसिपल उसे अपने पास बुलाकर अश्लील हरकतें करता था। छात्रा की गांव के पंचायत प्रतिनिधियों को जब इसका पता चला तो उन्होंने प्रिंसिपल की पिटाई कर दी। प्रिंसिपल अस्पताल में भर्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा के मुताबिक वह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फत्तूढींगा में पढ़ती है। स्कूल का प्रिंसिपल गुरचरन सिंह मुलतानी अक्सर उसे अपने दफतर में बुलाता था। इस दौरान वह उसके साथ अश्लील बातें करता था और छेड़छाड़ करता था। छात्रा ने इसकी जानकारी अध्यापिका रूचि व रणबीर सिंह को भी दी थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वह इस संबंध में प्रिंसिपल से बात करेंगे, लेकिन फिर भी प्रिंसिपल ने अपनी हरकतें बंद नहीं की।

    छात्रा के मुताबिक इसके बाद उसने यह बात अपनी मां को बताई। मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई। पंचायत ने स्कूल जाकर प्रिंसिपल से बात करने का फैसला किया। मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे वह अपनी मां के साथ पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर स्कूल प्रिंसिपल के पास गई।

    पंचायत के पूछने पर प्रिसिपल सभी बातों से मुकर गया, लेकिन जब छात्रा ने पंचायत के सामने सारी बातें बताई तो स्कूल प्रिंसिपल गुरचरन सिंह मुलतानी गाली गलौज करने लगा और पंचायत के साथ हाथापाई करने पर उतारू हो गया। छात्रा के परिजन भी गुस्से में आ गए और उन्होंने प्रिंसिपल से मारपीट की। इसके बाद थाना फत्तूढींगा की पुलिस को सूचना दी गई। इस पर थाना फत्तूढींगा की पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल गुरचरन सिंह मुलतानी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।

    उधर, घायल प्रिंसिपल गुरचरन सिंह मुलतानी का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। वह 1996 नौकरी पर हैं। मंगलवार सुबह साढे 9 बजे 20-25 युवक स्कूल में दाखिल हुए और तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस संबंधी थाना फत्तूढींगा के एसएचओ परमिंदर सिंह बाजवा का कहना है कि छात्रा के बयानों पर आरोपी प्रिंसिपल गुरचरन सिंह मुलतानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक स्कूल प्रिंसिपल के बयान कलमबद्ध नहीं किए गए हैं।

    आढ़ती ने किया अपने नाबालिग मुनीम से कुकर्म

    मूनक (संगरूर)। स्थानीय एक आढ़ती द्वारा अपनी दुकान पर काम करने वाले नाबालिग मुनीम के साथ अपने घर पर कुकर्म करने का मामला सामने अाया। पुलिस ने मुनिम की शिकायत के आधार पर आढ़ती खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

    नजदीकी गांव के पीड़ित नाबालिग युवक ने पुलिस ने दी शिकायत में बताया कि वह मिल्खी राम उर्फ विक्की आढ़ती की दुकान पर मुनीम के तौर पर काम करता है। करीब तीन माह पहले मिल्खी उससे गलत हरकतें करने लगा जिसका वह लगातार विरोध करता रहा, लेकिन मिल्खी इसके बावजूद अपनी हरकतों से बात नहीं अाया। 25 अक्टूबर की शाम को मिल्खी राम ने उक्त मुनीम को फोन करके सभी खाता बही लेकर दुकान के पीछे बनी अपनी कोठी में बुलाया।

    जब वह खाता बही लेकर वहां पहुंचा तो घर पर मिल्खी राम के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। इसी दौरान मिल्खी सिंह ने कमरा बंद कर लिया व मुनीम के साथ कुकर्म किया। मुनीम ने पुलिस को बताया कि उसने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस ने मुनिम की लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।

    यह भी पढ़ेंः दस वर्षीय बच्ची से रेप के मामले में उसके दोनों मामला दोषी करार