Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपड़ा कारोबारी की बेटी को प्यार में धोखा मिला तो लगा दिया फंदा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 05:29 PM (IST)

    प्रेम संबंध परवान न चढ़ पाने के कारण कपड़ा कारोबारी की बेटी ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। सुसाइड नोट में युवती ने मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है।

    कपड़ा कारोबारी की बेटी को प्यार में धोखा मिला तो लगा दिया फंदा

    जेएनएन, लुधियाना। रामनगर इलाके में रहने वाले एक कपड़ा कारोबीरी की बेटी का लंबे समय से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की ने जब अपने प्रेमी को शादी करने के लिए कहा तो उसने इससे इन्कार कर दिया। इससे खफा लड़की ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बीए की पढ़ाई कर चुकी थी और घर पर ही रहती थी। पिछले कुछ सालों से उसकी विक्की नामक युवक से दोस्ती थी। इसी दौरान युवक ने उससे शादी का वादा किया। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध बन गए।

    यह भी पढ़ें: दो भाइयों ने युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, बनाई वीडियो

    युवती के पिता के मुताबिक कुछ दिन पहले बेटी ने युवक से शादी की बात की तो उसने इससे इन्कार कर दिया। इसके बाद वह परेशान रहने लगी। गत दिवस परिजन जब घर पहुंचे तो दरवाजा बंद था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

    यह भी पढ़ें: विदेश से लौटी युवती को पति से मिला धोखा, होटलों में रखकर देता रहा चुपके से नशा

    परिजनों दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। इसी दौरान उनके शोर मचाने  पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। मौके पर थाना डिविजन नंबर 6 पुलिस भी पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया। वहीं पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार खुद अपने आपको बताया।

    यह भी पढ़ें: पहली पत्नी से लिया तलाक, दूसरी के रहते हुए तीसरी से चला रहा था प्रेम प्रसंग