महिला को ब्लैकमेल करने के अारोप में घिरे भाजपा नेता ने जहर खाया
एक महिला की गलत पोस्ट फेसबुक पर डालने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप से घिरे लुधियाना के एक भाजपा नेता ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की। ...और पढ़ें

जेएनएन, लुधियाना। फेसबुक पर सुसाइड की धमकी देने के 24 घंटे के भीतर भाजपा नेता डीसी बांसल ने जहरीला पदार्थ निकल कर जान देने की कोशिश की। दो दिन से लापता डीसी बांसल गंभीर हालत में दुगरी पुल के पास मिले। बांसल के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था। उनको डीएमसी अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया। उनके खिलाफ एक महिला को फेसबुक पर गलत पोस्ट डालकर बदनाम करने और ब्लैकमल करने का आरोप है। वह इन आरोपों से ही परेशान बताए जाते हैं।
दो दिनों से लापता बांसल के गंभीर हालत में शहर के दुगरी पुल के पास होने की सूचना उनके परिवार को मिली। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल डीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
यह भी पढ़ें: डीएसपी पर महिला सहायक प्रोफेसर से छेड़छाड़ का केस दर्ज
उधर, इस बारे में जानकारी मिलते ही थाना पीएयू पुलिस अस्पताल पहुंची। थाना प्रभारी ब्रज मोहन ने बताया कि बांसल डीएमसी अस्पताल में दाखिल हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। डीसी बांसल पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की पुत्रवधु को फेसबुक पर गलत पोस्ट डालकर बदनाम और ब्लैकमेल करने का आरोप है। इस मामले उनके खिलाफ पीएयू थाने में केस भी दर्ज है।
इससे पहले बुधवार को बांसल ने फेसबुक पर पोस्ट डाली थी कि वह कुछ लोगों से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा है। बुधवार से लापता बांसल की उनके परिजन तलाश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: मंत्री चन्नी बोले, अकाली-भाजपा सरकार की अच्छी योजनाएं बंद नहीं होंगी
थाने में शिकायत दर्ज अपने बयान में महिला ने कहा था कि डीसी बांसल ने उसके व उसके परिवार के खिलाफ फेसुबक पर गलत पोस्ट डाली है और जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने को धमकियां दे रहा था। एक माह पहले भी 2 अप्रैल को आरोपी ने माफीनामा लिखा था। एक महीने बाद यानि 2 मई को रात करीब दो बजे उसने फेसबुक पर उसके व परिवार के खिलाफ गलत पोस्ट डाली, जिससे वे बदनाम हुए हैं।
बांसल का आरोप
उधर, बांसल ने आरोप लगाया कि 4 अप्रैल को महिला ने फेसबुक पर फेक आईडी बनाई और उससे बातें करने लगी। लेकिन, 6 अप्रैल को उक्त अकाउंट डिलीट कर दिया और 6 से 18 अप्रैल तक व्हट्सएप पर बात करती रही। बांसल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के दो लीडरों ने उसे धमकाया कि उस पर उलटा केस डलवा देंगे। जिसकी रिकार्डिग उसके पास है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।