राहेंं जुदा हुईंं तो सिद्धू व परगट पर बरसे बैंस बंधु
बैंस बंधुओंं मेंं से एक सिमरजीत सिंह बैंस ने अपनेे पूर्व सहयोगी परगट सिंह और डा. नवजोत कौर सिद्धू पर निशाना साधा है। बैंस ने कहा कि वे निजी हित के लिए कांग्रेेस में गए हैं।

जेएनएन, लुधियाना। अभी कुछ दिन पहले की बात है कि हाथों में हाथ लेकर काम करने की बात कर रहे थे। 'आवाज-ए-पंजाब' के बैनर तले मिलकर पंजाब के हित में काम करने की बात कर रहे थे, लेकिन राह जुदा हुई तो सुर इतनी जल्दी बदल जाएंगे इसका किसी काेे अनुमान न था। बैंस बंधुओं में से एक निर्दलीय विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने परगट सिंह और डॉ. नवजोत कौर सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों नेता खुद के फायदे के लिए कांग्रेेस में शामिल हुए हैं।
बता देंं कि बैंस बंधुआें ने पिछले दिनों लोक इंसाफ पार्टी का आम आदमी पार्टी में गठबंधन किया था। इसके बाद पहली बार संवाददाता सम्मेलन में बैंस ने कहा कि परगट सिंह व डॉ. सिद्धू एक अच्छे और ईमानदार इंसान हैं, लेकिन उन्होंने पंजाब के लोगों के हित के लिए यह कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि पंजाब की भलाई व उन्नति के लिए दोनोंं भाई (बैंस बंधु) 'आप' का पूरे पंजाब में प्रचार करेंगे। परगट व डॉ. सिद्धू के गढ़ में भी कांग्रेेस केे खिलाफ प्रचार करेंगे, ताकि पंजाब में आप व लोक इंसाफ पार्टी की सरकार बन सके।
पढ़ें : डॉ. नवजोत कौर सिद्धू व परगट सिंह हुए कांग्रेस में शामिल
बैंस ने पहली बार कहा कि उनकी नवजोत सिंह सिद्धू, परगट सिंह व बलविंदर सिंह बैंस के साथ दिल्ली में 80 से 82 दिन तक बैठकें चलती रहीं। सिद्धू व परगट पहले दिन से ही कांग्रेेस में जाने के इच्छुक थे, लेकिन वह 'आप' के साथ गठबंधन करना चाहते थे। अंत में जब कोई फैसला नहीं हो पाया तो उन्होंने आप के साथ हाथ मिला लिया।
पढ़ें : शिअद की दूसरी सूची में नौ प्रत्याशी, तीन विधायकों का टिकट कटा
एसवाइएल पर केजरीवाल पंजाब की जनता के साथ : फूलका
एसवाइएल के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का कोई बयान न आने पर मुल्लांपुर दाखा के उम्मीदवार एडवोकेट एचएस फूलका ने कहा कि अभी तक न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब के हक में बोले हैं और न ही कांग्रेेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी। केजरीवाल एसवाईएल के मुद्दे पर पंजाब के लोगों के साथ हैं। उनके निर्देश पर ही आप एसवाएल के मुद्दे पर पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।