शिअद की दूसरी सूची में नौ प्रत्याशी, तीन विधायकों का टिकट कटा
शिरोमणि अकाली दल ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें नौ प्रत्याशी हैं। पार्टी ने तीन वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं।

जेएनएन, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नौ प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट शनिवार रात जारी कर दी। पहली सूची में पार्टी ने 69 उम्मीदवार घोषित किए थे। भाजपा से गठबंधन के तहत शिअद के कोटे में 94 विस क्षेत्र हैं और इस तरह से अब अकाली दल को 16 प्रत्याशियों को मैदान में उतारना बाकी है।
बाघापुराना, मानसा और मलेरकोटला में पार्टी ने अपने विधायकों का टिकट काटकर नए उम्मीदवार उतारे हैं। बाघापुराना से महेश इंद्र सिंह, जबकि मलेरकोटला में फरजाना निशारा खातून विधायक थे। महेश इंद्र सिंह को पहले ही भनक लग गई थी कि उनका टिकट कटेगा और इस वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह पर तीर्थ सिंह माहला को टिकट दिया है। दूसरी ओर मोहम्मद ओवैश को मलेरकोटला से जबकि मानसा से विधायक प्रेम मित्तल की जगह पर पार्टी ने जगदीप सिंह नकई को प्रत्याशी बनाया है।
सूची में दो प्रत्याशियों के हलके बदले गए हैं। धूरी के विधायक गोबिंद सिंह लौंगोवाल अब सुनाम से प्रत्याशी होंगे। सुनाम से विधायक वित्तमंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा का हलका भी पहली लिस्ट में बदल दिया गया था। वह लहरा से प्रत्याशी हैं। पूर्व आइएएस दरबारा सिंह गुरु इस बार बस्सी पठानां से उम्मीदवार बनाए गए हैं। पिछली बार वह भदौड़ से चुनाव हार गए थे।
अन्य प्रत्याशियों में शाम चौरासी से विधायक मोहिंदर कौर जोश, जैतों से सूबा सिंह बादल, दिड़बा से कबड्डी खिलाड़ी गुलजार सिंह और बुढलाडा से डॉ. निशान सिंह शामिल हैं।
पढ़ें : पीएम मोदी बोले, पाक जाने वाला बूंद-बूंद पानी रोककर किसानों को देंगे

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।