Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादल बाप-बेटे ने पंजाब को जी भरकर लूटा : अमरिंदर

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 04:30 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर बादल पर जमकर निशाने साधे। उन्‍होंने बादल पिता-पुत्र पर पंजाब को लूटने का आरोप लगाया।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जगराओं (लुधियाना)। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को यहां अकाली दल और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर भी खूब हमले किए। उन्होंने कहा कि बादल बाप-बेटे ने पंजाब को जीभर कर लूटा है। इन्होंने जमीनें और शुगर मिलें तक बेच डालीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगराओं विधानसभा क्षेत्र के दौरे के क्रम में कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि 2017 मेें होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता दोनों बादल को सबक सिखाएगी। कांग्रेस की सरकार बनने तक इनकी लूट का पूरा हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर बरगाड़ी कांड के आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बरगाड़ी कांड अकाली नेताओं ने कराया था।

    पढ़ें : पंजाब कांग्रेस प्रभारी के लिए शीला का पत्ता कटा, अब शिंदे की चर्चा

    उन्हाेंने कहा कि अकाली शासन में प्रताडि़त और अन्याय के शिकार लोगों को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा। उन्होंने एक बार फिर नशा और किसानाें की दुर्दशा का मुद्दा भी उठाया और अपनी सरकार बनने पर इसे खत्म करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

    पढ़ें : सुनील जाखड़ ने नहरी पानी के लिए किया सरकार विरोधी योग