पंजाब में सतलुज व स्वां नदी उफान पर, बाढ़ की आशंका
पंजाब से सटे पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से श्री आनंदपुर साहिब में सतलुज दरिया व स्वां नदी उफान पर आ गए हैं जिससे बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। ...और पढ़ें

जेएनएन, जालंधर। पंजाब से सटे पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से श्री आनंदपुर साहिब में सतलुज दरिया व स्वां नदी उफान पर आ गए हैं जिससे बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। दूसरी तरफ नूरपुरबेदी के गांव बुर्ज, लोदीपुर, शाहपुर बेला, चंदपगुर, अमरपुर व अन्य गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है।
सोमवार रात को सतलुज दरिया का पानी गांव लोदीपुर में दोला बस्ती के पास जमीन को बचाने के लिए लगाई क्रेटवाल के ऊपर से होता हुआ गांव में घुस गया। इस कारण गांव के कई घर पानी में घिर गए व पूरी रात लोग सहमे रहे। सुबह लोगों ने देखा तो खेत पानी से भर गए थे। घरों को जाती पक्की सड़क पर भी एक से दो फीट तक पानी घूम रहा था।
नूरपुरबेदी से श्री आनंदपुर साहिब वाया बुर्ज जाने वाले रास्ते पर पानी आ जाने के कारण पुल पर भी खतरा मंडराने लगा है। पानी पुल की दीवार को पार कर गया है। ड्रेनेज विभाग ने बुर्ज के पुल के साथ कुछ समय पहले रिटेनिंग दीवार बनाई थी, लेकिन पानी पुल की एक ओर से निकलना शुरू हो गया है। इस कारण नूरपुरबेदी से श्री आनंदपुर साहिब वाया बुर्ज जाने वाला रास्ता चार पहिया वाहनों के लिए बंद हो गया है।
उधर, पठानकोट के कंडी क्षेत्र जुगियाल में सोमवार रात को पिछले सात साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 188.8 एमएम बारिश हुई। इससे शाहपुरकंडी के निचले हिस्सों में पानी ने खूब तबाही मचाई। तड़के 3 बजे एक पुली बहने के साथ लोगों के घरों व खेतों में पानी घुस आया। इससे कई घरों का रसोई का सामान बह गया। दूसरी तरफ बमियाल में रावी का पानी बढऩे से गुज्जरों के चार डेरे डूब गए। सुबह गांव बहादुरपुर में भी पानी आ गया। कुछ गुज्जरों की भेड़-बकरियां व घरेलू सामान भी पानी में बह गया।
बाढ़ की आशंका को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है। गांव गंदलालाहड़ी खानपुर संपर्क मार्ग पर गांव मद्दे के पास सड़क का एक हिस्सा पानी के तेज बहाव में बह जाने से इस मार्ग को संपर्क कट गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।