अब जालंधर में सामने आया बेअदबी का मामला, लोगों में रोष
सूबे में एक और बेअदबी का मामला सामने आया है। घटना नहला गांव की है। यहां श्री गुटका साहब के कुछ अंग नहर में तैरते मिले हैं। जिससे लोगों में रोष है।
जेएनएन, जालंधर। पंजाब में बेअदबी का एक और मामला सामने आया है। नहला गांव में बिस्त दोआब नहर में गुरूवार को श्री गुटका साहब के कुछ अंग मिलने से लोगों में रोष फैल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक नहला गांव में बिस्त दोआब नहर का गुरूवार को पानी छोड़ा गया। इसके बाद पाने में श्री गुटका साहब के कुछ अंग बहते मिले। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। बेअदबी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस की मौजूदगी में श्री गुटका साहब के अंगों को एकत्र किया गया।
यह भी पढ़ें: पंजाब विस में भारी हंगामा व धक्कामुक्की, आप विधायकाें को घसीट कर बाहर निकाला
बेअदबी की घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग।
बताया जा रहा है कि मामले में समूह संगत ने पुलिस प्रसाशन को 48 घंटे में आरोपियों को पकड़ने का अल्टिमेटम दिया है। गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु अर्जुन देव नगर मिठू बस्ती में गुटका साहिब के अंग रख कर अखण्ड पाठ शुरू किया है। इसका भोग 48 घंटे बाद डाला जायगा। पुलिस ने भी अपने स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ समय से पंजाब में बेअदबी के कई मामले सामने आ चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।