पंजाब में 10 डेरा प्रेमी गिरफ्तार, 61 पर केस, बरनाला में फ्लैग मार्च
पंजाब में 13 जिलों में स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। फरीदकोट, संगरूर, मोगा व पटियाला शहर से कर्फ्यू हटा दिया है, बठिंडा, मानसा, बरनाला व पटियाला मे ...और पढ़ें

जेएनएन, जालंधर। पंजाब में लगभग शांति बनी हुई है। संवेदनशील इलाकों में स्थित डेरों (नाम चर्चा घर) के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डेरों को खाली करवाकर गेट पर पुलिस प्रशासन ने हाईकोर्ट का आदेश चस्पा कर दिया है। किसी भी डेरे में नाम चर्चा की मंजूरी नहीं दी गई। बरनाला में सोमवार सुबह पुलिस व अर्दधसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला।
राम रहीम को सजा के मद्देनजर सरकार अतिरिक्त सावधानी बरत रही है। डेरे के प्रभाव वाले 13 जिलों में स्कूल व कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ प्रशासन ने फरीदकोट, संगरूर, मोगा व पटियाला शहर से कफ्र्यू हटा दिया है लेकिन बठिंडा, मानसा, बरनाला व पटियाला के समाना व पातड़ां में कर्फ्यू जारी है। पंचकूला में मारे गए पंजाब के सात डेरा प्रेमियों का रविवार को कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बठिंडा व अबोहर में गुप्त मीटिंग करते और डेरा प्रेमियों को उकसाने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 61 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन आरोपियों ने गांव शेरगढ़, मानवाला रेलवे स्टेशन, गांव लालेआणा मोबाइल टावर और रामा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज में तोडफ़ोड़ कर आग लगाई थी। इसके अलावा बठिंडा में साजिश रचते तीन डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 22 अन्य मौके से फरार हो गए।
आरोपियों के कब्जे दस लीटर पेट्रोल, दस बोतलें और दो किलो मिर्ची पाउडर बरामद किया गया। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं अबोहर के गांव हिम्मतपुरा के एक खेत में योजना बना रहे 14 लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपियों में से छह डेरा प्रेमियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
फिरोजपुर में खुला पेट्रोल, डीजल बेचने पर पेट्रोल पंप मालिक पर केस दर्ज किया गया है। प्रशासन ने इनकी खुली बिक्री पर पाबंदी लगा रखी है। मानसा में आयकर विभाग के परिसर में कारों को आग लगाने वाले सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं जिनकी जांच की जा रही है। पंचकूला में मारे गए अलग-अलग जिलों के सात डेरा प्रेमियों का कड़ी सुरक्षा में रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। बठिंडा में डेरा प्रेमी बंगी हरी सिंह के अंतिम संस्कार के बाद 40 साल से डेरे से जुड़े रहे परिवार ने डेरा सच्चा सौदा से अपने नाता तोड़ दिया। अंतिम संस्कार के समय 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे।
सक्रिय डेरा प्रेमियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात छापेमारी
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाने से पहले रविवार देर रात को पुलिस ने बठिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट आदि जिलों में सक्रिय डेरा प्रेमियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। कई इलाकों में छापेमारी करके डेरा प्रेमियों के घरों की तलाशी ली गई, लेकिन पुलिस के मुताबिक कोई भी डेरा प्रेमी नहीं मिला और इनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं। परिजनों का कहना है कि वे सजा सुनाए जाने के बाद ही घर लौटेंगे। पुलिस प्रशासन को आशंका है कि फैसला सुनाने के बाद डेरा प्रेमी माहौल को खराब कर सकते हैं।
पुलिस के इन्कार के बावजूद सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने 20 से 25 डेरा प्रेमियों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि डेरे से संबंधित एक अखबार के दो पत्रकारों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुला रखा है। बठिंडा पुलिस ने डेरे से सबंधित पांच महिलाओं को सोमवार को माडल टाउन से हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इन महिलाओं के पास से पुलिस को कैरोसीन बरामद हुआ है। डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा का कहना है कि यह महिलाएं पंचकूला गई थीं उन्हें बुलाया गया था और पूछताछ की गई है।
हाईलाइटर
-पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला, फाजिल्का, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, लुधियाना, मोहाली व फतेहगढ़ साहिब में सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
-बठिंडा में मंगलवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान।
-जीएनडीयू, अमृतसर के सभी कॉलेजों में सोमवार को छुïट्टी।
-फरीदकोट, संगरूर, मोगा व पटियाला शहर से कफ्र्यू हटा।
-बठिंडा, मानसा व बरनाला में कफ्र्यू जारी है।
-पंजाब में इंटरनेट सेवाएं मंगलवार तक बंद रहेंगी, जबकि चंडीगढ़ में चालू हो गई हैं।
-पंचकूला में मारे गए पंजाब के सात डेरा प्रेमियों का रविवार को कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार।
-पंजाब में रविवार को रही पूरी तरह से शांति। डेरों के बाहर पुलिस की कड़ी चौकसी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।